अमीर कैसे बने | How to Become Rich

Hello दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा एक Key Reason कि दुनिया में क्यों कुछ ही लोग बहुत अमीर(rich) बन पाते है और क्यों ज्यादातर लोग गरीब(Poor) या बहुत ज्यादा लोग Middle Class रह कर ही इस दुनिआ को भी छोर कर चले जाते है, आजकल जैसे हममें से ज्यादातर लोग गूगल पर search करतें है की how to become rich, या फिर how to become a millionaire, गूगल पर सर्च करने से आप अमीर नहीं बनोगे, अमीर बनने के लिए आपको आपकी दिमाग को Rich Mentality जैसा बिल्ड करना पड़ेगा।

आपको शायद ही पता होगा कि वो आपके दिमाग में ही अमीर बनने की शक्ति है, असल में आप वो सब कुछ कर सकते है जो आप अपने दिमाग में सोचते हो। आप अमीर बन सकते हो, आज हम इसी विषय पर बात करेंगे Practical Solution के साथ, तो चलिए शुरू करते हैं –

अमीर कैसे बने? – How to Become Rich?

रोबर्ट नाम का एक लड़का था जिसके दो बाप थे मतलब पहला उसका खुद का बाप था और दूसरा उसके दोस्त का बाप था, जिसको वो अपने बाप की जैसा ही मानता था। रोबर्ट के एक बाप ने phd की थी और जो दूसरा बाप था वो 8th तक भी पास नहीं कर पाए, लेकिन दोनों ही पिता बहुत ही स्मार्ट और Hard Work करने वाले इंसान थे, लेकिन दोनों की ही सोच बहुत अलग थी, मानों एक सिक्के की दो पहलू।

father and son

और वे दोनों ही बाप रोबर्ट को अलग अलग बात सिखाते थे।

पहले बाप बोलता था की पैसे ही सारे फसाद की जड़ है money is root of all evil, लेकिन दूसरा बाप बोलता था की पैसे ना होना सारे फसाद की जड़ है।

दोनों बाप की सोच एकदम विपरीत थी, तभी उन दोनों पिता ने रोबर्ट को अपने अंदर की thoughts को इतने विपरीत बताये। पहले बाप रोबर्ट को हमेशा मेहेंगी चीजों के बारे में सोचने मना कर रहा था, और कहता था की हमारे हैसियत के बहार है, दूसरा बाप उसे कहता था की वो सोचे और अलग अलग रास्ते ढूंढे, जहाँ से पैसे आएंगे और जिससे वो सारे मेहेंगी चीजें खरीद सके।

जब रोबर्ट अलग अलग रास्तें को ढूंढेंगे तब ये करने से उसका दिमाग भी तेज होगा और नए ideas भी मिलेंगे रोबर्ट को, उसके अलावा पहला बाप उसे कहता था की तू खूब मेहनत कर अच्छे से पढ़-लिख ताकि तुझे बड़ी कंपनी में नौकरी लगे और तू बड़ा बन पाए। लेकिन दूसरा जो उसका बाप था वो कहता था की तू खूब पढ़, मेहनत कर, कही से भी अच्छी knowledge भर लें, लेकिन तुझे खुद की कंपनी बनाने हैं, ताकि तू बहुत सारी Jobs और लोगों को भी दे सको, और तू औरों की ज़िंदगी में भी कुछ बदलाव ला पाए।

रोबर्ट की एक advantage यह था की उसने अपने दोनों बाप को अपनी अलग अलग सोच के बढ़ते और उनकी तरक्की देखी, रोबर्ट ने अपने दिमाग लगाए और अपने दूसरे बाप की बात मानी और follow की। जो की बाद में रोबर्ट Miami, Florida का सबसे अमीर आदमी बना और उस बाप की सिखाई बातों से उसने खुद करोड़ों कमाए, और लोगों को भी करोड़ो कमाने के लिए Help की।

सबसे important बातों में से एक बात है जो रोबर्ट ने अपने अमीर बाप से सीखी वो थी – Financial Literacy

Business

Financial Literacy का मतलब क्या है?

फाइनेंसियल लिटरेसी का मतलब है Assets और Liabilities की बीच का difference जानना।

रोबर्ट ने बहुत Easy तरीकेसे इसका Meaning बताया है कि –

  • Assets वो चीज होती है जो आपको पैसे बना के देगा या फिर आपके जेब में पैसे डालें, मतलब Assets आपको कही ना कही किसी न किसी तरीकेसे पैसा लाके देता है।
  • Assets का ठीक OppositeLiabilities वो चीज होती है जो आपके जेब से पैसे निकाल ले या आपके पैसे खत्म करें। मतलब जिन चीजों से आपको एक रूपए भी Income नहीं होते है वही सब चीज liabilities है।

अमीर लोग इसलिए अमीर होते है क्यूंकि वो Assets बनाते/खरीदते हैं, जब की Middle Class या गरीब लोग बस Liabilities पर खर्च करते हैं।

ऐसा भी नहीं है कि अमीर लोग कुछ नहीं खरीदते है अपने लिए जो हम liabilities कहते है, वो सब कुछ खरीदते है बल्कि हमसे ज्यादा और महँगी चीजें खरीदते है, लेकिन वो इतना Assets बना लेते हैं की कभी उन को पैसों के बारे में उनको कुछ सोचना हो नहीं पड़ता है। पहले वो assets बनाते है उसके बाद उन assets से जो पैसा आता है उसी से वो अपने जरुरत की चीजें खरीदते हैं।

Story

रमेश और सुरेश नाम के दो अच्छे दोस्त थे। दोनों ही Same Position और Same Salary पर एक बहुत बड़े कंपनी में Job करते थे।

friends

जब उन्हें Salary मिलती रमेश अपनी Salary से हर महीने महंगी से महंगी कपड़े, नए मोबाइल, नए घड़ी, Bike, नया Shoes, Club में Party करता, महंगी Wine खरीदना – ऐसी चीजें खरीदती थी, जो उसे अमीर जैसे Feel करवाती थी। पर रमेश यह नहीं समझता था की ये सारि चीजे Liabilities है, जो उसके पैसे उससे ले रहे हैं, ना की बस जब वो उन्हें खरीदता है तब बल्कि आगे भी Maintenance वगैरह के लिए, और जिसकी Value वक़्त के साथ कम हो जाएगी और ना ही वो आगे कुछ पैसों का Profit देगी।

लेकिन सुरेश ऐसा नहीं करता था, वो ये सारी चीजे नहीं खरीदता था, जब तक उसके लिए बहुत जरुरी ना हो वो चीज खरीदना तब तक तो खरीदते नहीं थे।

वो पैसे जमा करता था और Assets पे खर्च करता था, जैसे की Stocks खरीदना, Bonds, Real-estate, अपनी खुद की Skills बढ़ाने के लिए, या कुछ सीखने के लिए हर महीने अलग अलग सेमिनार अटेंड करता था। जो आगे उसे और ज्यादा काम आये मतलब और ज्यादा पैसे बनाके दे।

सुरेश ने पैसा जमा कर करके एक नया Side Business भी शुरू कर दी, उन्होंने ऑनलाइन कपड़े सेल करना शुरू कर दिया, अपना एक Brand बनाया। खुद वेबसाइट भी बनवाया। Extra टाइम में वे Youtube पर भी वीडियोस बनाने लगे।

ऐसे करके 5 साल बीत गए और पांच साल बाद सुरेश तो करोड़पति बन गया जबकि रमेश वैसे का वैसा, अपनी कम Salary में ही अटके पड़ें हैं। और रमेश कहता है कि कम Salary उसके Middle Class होने का Reason है। वे सुरेश को कहता है तेरा Luck तो बहुत अच्छा है यार!

इस story से आपने किया सीखा, मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

Cash Flow के बारे में आपको ये जरूर जानना चाहिए –

  • एक गरीब इंसान का Cash Flow कुछ इस तरह होता है – उसे पैसे मिलते है और फिर वो पैसे उसकी जरुरी खर्चों में खत्म हो जाते है।
  • एक Middle Class का Cash Flow थोड़ा सा अलग होता है – उसे पैसे मिलते है और वो पैसे उसकी जरुरी खर्चों और Liabilities में खत्म कर देता है, और थोड़ा सा पैसा Life Insurance में जमा करते हैं बस। इसलिए Middle Class और गरीब में ज्यादा फर्क नहीं है।

Mostly Middle Class लोगों को लगता है वे जो खरीदते है वो उनका Assets है। पर असल में ऐसा नहीं है, आपका घर आपको पैसा बनाके नहीं देता है, आपका TV आपको पैसा बनाके नहीं देता है, आपका महंगा मोबाइल आपको पैसा बनाके नहीं देता है, आपका Bike या Car आपको पैसा बनाके नहीं देता है, है ना?

  • जबकी अमीर लोगों का Cash Flow कुछ ऐसा होता है – उन्हें पैसे मिलते है, वो उस पैसो से अपनी Assets बनाते/खरीदते हैं और उस Assets से बने पैसो को खर्च करते हैं, इसलिए वो अमीर होते ही चले जाते है, क्यूंकि उनके Income के Source बढ़ते रहते हैं।

सबसे बड़ी गलती गरीब और Middle Class लोगों के यह होते हैं कि वह सिर्फ एक Income Source पर ही Depend रहते हैं। जबकि अमीर लोग कई Income Source बनाते हैं। आजकल यह बातें Middle Class और गरीब लोगों को समझ में धीरे धीरे आ रहे हैं।

अगर आपको भी सच में अमीर बनना है तो यह बातें याद रखे अच्छे से।

इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आप कितने कमा रहे है बल्कि आप उन पैसों को कैसे और कहा खर्च कर रहे है यह सबसे Important है। आपको Consumer जैसे सोच से बाहर आकर Investor के जैसे सोच Develop करनी पड़ेगी, तभी आप अमीर बन पाओगे।

लोग Complain करते है उनकी ख़राब Condition का Reason उनकी कम Salary है और Salary बढ़ेगी तो वो आराम से रहेंगे। लेकिन Problem यह है की Income बढ़ने के बाद लोगों की खर्चा भी बढ़ जाते है, क्यूंकि ज्यादा पैसे ज्यादा अच्छी चीजें खरीदने पर मजबूर करता है। जैसे की एक iPhone, एक 50 लाख या 1 करोड़ की Car, एक अच्छी घर जो की सभी तरह से Liabilities ही है जो आपको कभी अमीर बनने नहीं देगी।

अब बात करते हैं आप कैसे अमीर बन सकते हैं?

  • सबसे पहले तो अगर आप कुछ भी काम नहीं कर रहे हैं तो कुछ काम कीजिये, कुछ भी कीजिये, बस गलत काम मत कीजिये और कुछ सही काम करके पैसा Income का पहला सोर्स बना लीजिये।
  • अब मान लेते हैं आपने कुछ काम किया और थोड़ा बहुत पैसा आपके पास आने लगा, उस पैसो का छोटा सा हिस्सा जैसे आप 5000 महीने का कमा रहे तो हर महीने उनमें से 1000 आप जमा करते जा रहे हो, किसी महीने ज्यादा भी जमा करते जा रहे हो।
  • अब अपना एक YouTube Channel भी बना लिया और हर दिन उसमें कुछ न कुछ वीडियोस डाला। कुछ Products के रिलेटेड या आप किसी चीज को अच्छी तरह से जानते हो और उसके बारे छोटे-छोटे वीडियोस बनाकर डाल दिया।
  • अब 1 साल बाद आपके पास 20,000 रूपए जमा हो गए हैं, उससे आप एक छोटा सा नया बिज़नेस शुरू करो, जैसे किसी Wholesale Market से किसी Popular Product को ख़रीदा और ऑनलाइन जाके YouTube Shorts या Instagram Reels की मदद से सेल कर दिया।
  • आपने एक वेबसाइट भी बना लिया जहाँ पर आप सामान बेचते हो। आपने और एक ब्लॉग वेबसाइट भी बना लिया जहाँ पर आपने कुछ ज्ञान भरी बातें लिखना शुरू कर दिया।
  • आप पुराने Job को कर ही रहे हो, आपने छोड़ा नहीं अबतक। अब आपको पता लग गया होगा बिज़नेस करते कैसे हैं, क्यूंकि आपने 20,000 रूपए का सामान बेचा है अब उसे आगे बढ़ाइए।
  • अब आपने किसी New Skill भी सीखा, जैसे Drawing या Website Development या Content Writing, Copy Writing या Graphics Designing, Video Editing या Photo Editing, Voice Over, Digital Marketing, Programming, Animation, Music Composing, Data Analyst, etc. और आपने एक Freelancer के तौर पर Online Fiverr या Upwork जैसे साइट पर Service देना भी शुरू कर दिया।
  • अब आपने बिज़नेस से पैसा कमाया और YouTube से भी धीरे-धीरे कमा रहे होंगे, अब उस Job को छोड़ दिया, अब आप एक नया बिज़नेस शुरू कर दो Agriculture या Farming से रिलेटेड।
  • रात में यूट्यूब पर वीडियोस बनाओ और कपड़े का बिज़नेस आगे बढ़ाने के लिए किसी बंदे को अपने पास रख लो या अपने परिवार के किसी को साथ में जोड़ लो। धीरे-धीरे कपड़े Online Marketplace(Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra) पे डाल दो। अब Sale और ज्यादा होने लगेंगे।
  • बाकि आप अपने बिज़नेस से आये हुए पैसों को Investment करो, Stocks में, P2P Landing में, FD में, Insurance में, मतलब जो लाखों रूपए अब तुम्हारे अकाउंट में हैं उसे अलग अलग जगह इन्वेस्ट करो, और ऐसी जगह Invest करना जहाँ से हर महीने एक्स्ट्रा पैसा आ रहे हैं।
  • अब किसी तीसरी बिज़नेस को शुरू करो, आपको अब बिज़नेस करने के लिए खुद को मेहनत करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, अब आप लोगों को Jobs दे सकते हो, भले ही Starting में कम Salary देके लोग रखो बाद में बिज़नेस से इतनी कमाई होगी कि आप लाखों रूपए सैलरी वाले बंदे को भी रख पाएंगे।
  • धीरे धीरे आप Real-estate पर भी इन्वेस्टमेंट करो, घर बना कर Rent पर दे सकते हैं। या आपके खुद के घर पे ही Renting का व्यवस्था कर सकते हैं।
  • अगर तुमने ऊपर बताये गए किसी एक तरीकेसे भी पैसा कमाना शुरू कर दिया है तो अब तुम अमीर बनने के रास्ते पर ही हो, अब तुम अमीर हो। ऐसे ही धीरे-धीरे अमीर बना जाता है।

अब कुछ सवाल के जवाब भी जान लीजिये –

No1 – क्या आप अमीर या Millionaire बन सकते हो?

हाँ जी, आप बिलकुल अमीर बन सकते हो। दुनिया में हजारों लोग अमीर बन चुके हैं। अब हमारा टाइम है कुछ कर दिखाने का और हमें भी अमीर बनना है, अब हम भी करोड़ों लोग जो कि सामान्य जीवन जीने को मजबूर है और हमारे जैसे कुछ लोग इस भीड़ में खड़े नहीं रहना चाहते। अब हमें इस भीड़ से अलग हटना है, कुछ अलग करना है, यानी अब हमें भी अमीर बनना है और एक खुशहाल जीवन जीना है।

यह एक बात का ध्यान जरूर रखना दोस्त की Millionaire मतलब Millionaire ही बनना है, इससे कम में काम नहीं चलेगा। केवल करोड़पति बनने के तो अब जमाने गए। अब तो Millionaire बनने का इरादा करो, इससे ज्यादा तो हो सकता है, लेकिन कम नहीं। Millionaire बनने के लिए बहुत कुछ करना होगा आपको, पैसे की पति अपनी ललख को बढ़ाना होगा, पैसे से प्यार करना सीखना होगा, पैसों के बारे में ही सोचना होगा, सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले पैसे का भी ख्याल हमें नए-नए ideas देगा और हम Millionaire बनने की दिशा में आगे बढ़ने लगेंगे, हमें अमीर बनना ही है।

No2 – क्या आपको पता है कि इस दुनिया का सबसे बड़ा पाप कौन सा है?

इस दुनिया का सबसे बड़ा पाप गरीबी में जीना है। आप गरीब जन्मे हो यह आप का पाप नहीं है, लेकिन आप गरीब ही मर गए यह सबसे बड़ा पाप है, और इस दुनिया का सबसे बड़ा पापी वो लोग है जो गरीबी को स्वीकार कर लेता है। इसे अपना मान लेता है और अमीर बने का प्रयास भी नहीं करता। बहुत बड़े बड़े दुखी लोग दुनिया में हैं, बड़ी से बड़ा दुख अनेकों लोग झेल रहे हैं, लेकिन गरीबी से बढ़कर दुख इस जीवन में कुछ हो ही नहीं सकता, इस संसार का सबसे ज्यादा दुखी वही व्यक्ति है जो गरीब है।

No3 – क्या आपने सच में अमीर/Millionaire बनने की कोशिश की है?

दोस्तों आज ही अपने मन में ठान लो कि हम अमीर बनकर ही रहेंगे। इसके लिए हम हर वो अच्छा काम करेंगे या हर वह अच्छा तरीका अपनाएंगे जो Millionaire बनने के लिए जरूरी होता है। कुछ लोगों को मैंने कहते सुना है कि हमारी हजारों कोशिशों के बाद हमारी स्थिति में कोई change नहीं आया, अमीर बनने की प्रयास करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ, ऐसे में हम क्या करें?

दोस्तों इसका सीधा सा उत्तर यह है कि – आप Rich बनने के लिए जो प्रयास कर रहे थे, उनकी दिशा बदल दीजिए, अपनी planning बदल दीजिए, शायद आपने जो रास्ता अपनाया है या जो planning आपने बनाई है वह गलत हो। अतः आपको गहन विचार करना है और Millionaire बनने का सही रास्ता अपनाना है और एक बेहतरीन planning बनानी है जो foolproof हो, आपको अपनी मंजिल जरूर मिलेगी। आप चाहे तो कुछ शॉर्टकट भी अपना सकते हैं।

No 4 – अमीर/Millionaire बनने की दिशा में आपको क्या क्या करना है?

अमीर/Millionaire बनने की दिशा में आपको एक बहुत जरूरी काम है करना है कि अमीर लोगों से दोस्ती करनी है, उनके आसपास रहना है, उनके तौर-तरीके सीखने हैं, उनके जैसा सोचना है, उनके जैसे विचार अपनाने हैं, उनकी जैसी आदतों को अपनाना है। साथ ही साथ आप उनसे advice ले सकते हैं और उनके साथ-साथ काम भी कर सकते हैं। अगर आपने ऐसा कर लिया तो आपके अंदर ऐसा विचार आने लगेंगे जो आपको Millionaire बना सकता है। ध्यान रखें कि कभी भी अमीर लोगों से दूरी ना बनाएं, उनके बारे में बुरा ना सोचे।

No5 – आपको कौन-कौनसी Books पढ़नी चाहिए?

अब कुछ लोग कहेंगे कि हमारे जान पहचान का कोई ऐसा अमीर नहीं या हमें तो ऐसा कोई अमीरा मिल ही नहीं रहा जिसके साथ हम दोस्ती बना सके। अगर ऐसा है, तो कोई बात नहीं दोस्तों आप उनसे मिल नहीं सकते या उनसे उनके साथ काम नहीं कर सकते तो उनके बारे में पढ़ तो सकते हैं ना, उनकी बारे में दूसरों से जान तो सकते हैं ना। मार्किट में आपको बहुत सी ऐसी books मिल जाएंगी, जिनकी सहायता से आप Rich People के बारे में पढ़ सकते हैं, इस तरह भी आप उनके विचारों और तौर-तरीकों को जान सकते हैं।

No6 – क्या School या College में Millionaire बनने की बात होती है?

आप में से बहुत लोग student होंगे जो इस article को पढ़ रहे होंगे, वह यह बात अच्छे से समझ ले कि आपको school या college में जो study कराई जा रही है उसका Rich बनने से कोई भी relation नहीं है, अगर आप यह सोच के बैठे हैं कि खूब पढ़-लिख कर Millionaire बन जाएंगे, तो ऐसा कभी नहीं होगा। पढ़-लिख कर आप एक अच्छे सरकारी नौकरी तो पा सकते हैं लेकिन Millionaire या फिर अमीर कभी नहीं बन सकते।

अब यह हमारा यह मतलब नहीं है कि आप पढ़ना-लिखना छोड़ दो, नहीं ऐसा नहीं करना है आपको, क्योंकि एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति अमीर बनने की दिशा में बहुत जल्दी आगे बढ़ सकता है। पढ़े-लिखे अमीरों में अपनी खुशियां होती है, जो बिना पढ़े लिखे अमीरों में नहीं होती। तो आगे बढ़ो और ठान लो की लाइफ में Millionaire बनना ही है, अमीर बनना ही है, और हां यदि आपने एक बार ऐसा अंदर से सोच लिया, एक ऐसा कुछ ठान लिया तो पूरी की पूरी कायनात आपकी मदद करने लगेगी, और आप अपनी मंजिल को एक दिन जरूर प्राप्त कर लोगे।

एक बात और सच है कि आप कहेंगे कि Sundar Pichai जो पढ़ लिख कर, Job करके भी अमीर है, मिलियनेयर हैं। लेकिन मैं कहूंगा की यह बात आधी-अधूरी है क्यूंकि ऐसे जॉब्स तो दुनिया में कुछ ही हैं, बाकि तो गधा मजदूरी कर रहे हैं। और दुनिया में ज्यादातर लोग जॉब करके अमीर नहीं है यह बात 101% सत्य है।

No7 – Positive Thinking कितना जरुरी है?

ये बात ध्यान रखना दोस्त, कभी भी अमीर बनने के रास्ते में negative thinking मत आने देना, हमेशा positive thinking ही बनाये रखना। अब ऐसा तो नहीं है की आपके अंदर negative thoughts आये ही ना, तो अगर मन में negative thoughts आये भी तो उसको positive thinking में बदल देना, मतलब negativity से भागो मत उसका सामना करो और देखना वो अपने आप ही गायब हो जाएगी। एक बार अगर आपने अपनी सोच बदल ली तो आपकी नाम की अरबपति या Millionaire जरूर लिखा होगा, इसको सच होने से कोई भी आपको रोक नहीं सकेगा। सिर्फ एक बार शुरुवात करो फिर देखना…….

पैसा कमाने के तीन रास्ते हैं –

  1. Sidewalk
  2. Slowlane
  3. Fastlane

No 1 – Sidewalk

सबसे पहले जानते हैं की Sidewalk पर चलने वाले कौन है – Sidewalkers वो हैं जो पे-चेक पर जीते हैं, इनकी Financial Intelligence ऑलमोस्ट जीरो होती है। हो सकता है कि इनकी इनकम बहुत ज्यादा हो, लेकिन वो चाहे जितना भी कमा लें, सारा खर्च कर देते हैं, जैसे की Actors और Professional Sportsman etc. Sidewalkers के साथ प्रॉब्लम ये है की अगर किसी वजह से इन्हें काम मिलना बंद होता है, तो इनकी इनकम भी completely बंद हो जाती है। और ये सड़क पर आ जाते हैं। क्यूंकि इन्हें कोई दूसरा काम करना भी नहीं आता। इसलिए कई बार आपने न्यूज़ में सुना होगा कि पुराने ज़माने की एक्टर की गरीबी में मौत, या फिर नेशनल लेवल के उस चैंपियन की आज हालत ख़राब etc.

No 2 – Slowlane

सेकंड रास्ता है Slowlane, जिसपर Maximum लोग चल रहे हैं और ये रास्ता कुछ ऐसा है – अच्छी एजुकेशन लो, अच्छा जॉब करो, 50-60 साल तक हार्ड वर्क करते हुए अपनी सैलरी में से पैसा बचाओ और 6.5% एनुअल return के उम्मीद पर उसे इन्वेस्ट करो, और जब आप 60 या 65 साल के हो जाओगे, अगर आप जिन्दा रहे तो तब व्हीलचेयर आप अपने सेविंग्स को एन्जॉय कर सकते हो। और सही में 90% लोगो के लिए यही सबसे अच्छा रास्ता है। लेकिन अगर आप अपने फेवरेट कार बुढ़ापे में नहीं जवानी में चलाना चाहते हो, तो slowlane आपके लिए नहीं हैं। But Slowlane sidewalk से काफी ज्यादा Safe है। ज्यादातर लोग Fastlane पर नहीं चल सकते, क्यूंकि वो Fastlane की डिमांड पूरी नहीं कर सकते, उनके लिए slowlane ही अच्छी है। Monday to Saturday दबाकर काम करो, फिर Sunday enjoy करो और फिर Monday to Saturday दबाकर काम करो।

No 3 – Fastlane

इसका आईडिया यही है कि आप जितनी ज्यादा वैल्यू दुनिया को दोगे, आप उतना ज्यादा पैसा कमाओगे। Value देने का ये नहीं है जो commonly समझा जाता है की किसी को भाव देना, वैल्यू देने का मतलब ये भी नहीं है कि आप बाहर जाओ और किसी को पैसे दे दो, पैसे देना वैल्यू देने का lowest फॉर्म है, तो वो हायर फॉर्म क्या है? मान लीजिये कि आपने ऐसी दवा बना ली जो किसी भी तरह की Cancer का इलाज कर सकती है, ये सबसे बड़े वैल्यू है जो आप दुनिया को दे सकते हो। अगर आप उस दवा का पेटेंट करवा लेते हो, तो आप एक अरबपति बन सकते हो। ये था दुनिया को High Value देने का एक एक्साम्प्ल।

तो Fastlane का आईडिया ये कि आप जितनी ज्यादा जितना ज्यादा लोगो को दोगे, आपके पास उतना ज्यादा पैसा आएगा। सुनने में तो ये बहुत अच्छा लगता है, तो फिर ज्यादातर लोगों के लिए slowlane ही इतना अच्छा क्यूँ हैं? क्यूंकि ज्यादातर लोग खुद को इस काबिल नहीं बना पाते हैं की वो लोगो को अच्छी वैल्यू दे सके, ऐसा क्यूँ? इसके लिए आपको सभी तरह के Entertainment को देखना बंद करना होगा और आपको सीखने के ऊपर ध्यान देना होगा। अगर आपको कुछ आता ही नहीं होगा तो आप क्या Value दुसरो को दोगे। इसके आपको ऑनलाइन कोर्स या बिज़नेस बुक्स पढ़ना होगा, सीखना होगा।

कपिल शर्मा का शो देखकर या KBC देखकर आप किसी दुसरो को आप क्या Value दे सकते हो? सोचिये जब आप TV देख रहे थे तब सचिन और बिन्नी वंचल ने Flipkart शुरू करने पर काम कर रहे थे। जब आप सोशल मीडिया पर टाइम पास कर रहे थे तब संदीप माहेश्वरी Imagesbazar को डेवेलोप कर रहे थे। जब आप किसी न्यूज़ चैनल पर देख रहे थे की 2000 के नोट्स में नैनो GPS लगा हुआ है, तब कोई स्मार्ट बन रहा था और कोई दुनिया को वैल्यू देने की तैयारी कर रहा था।

कुछ 5-6 साल पहले मैं भी बहुत TV देखता था, लेकिन जब मैंने TV देखना बंद किया और बुक्स पढ़ना स्टार्ट किया, तो इससे ये हुआ की आज मेरे ब्लॉग में हर महीने लाखों लोग पढ़ने आते है, क्यूंकि मैं उनको वैल्यू दे रहा हूँ। जिसके बदले मुझे इतना मिल रहा है, जो किसी भी 9 to 5 जॉब में नहीं मिल सकता और ये Continiously बढ़ रहा है, सैलरी Continiously नहीं बढ़ती, लेकिन बिज़नेस बढ़ाने की कोई लिमिट नहीं है। आप बिज़नेस कुछ ही महीनों में easily double कर सकते हो, लेकिन सैलरी डबल नहीं कर सकते।

तो आपको ये सारा concept आपको समझ आ गया होगा – जितनी ज्यादा Value आप जितने ज्यादा लोगो को दोगे, उतना ज्यादा पैसा आपको मिलेगा। इसी वजह से Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, उन्होंने High Value बहुत ज्यादा लोगो को दी, जोकि दिनभर TV देखने वाला और whatsapp पर funny वीडियोस फॉरवर्ड करने वाला नहीं दे सकता। तो याद रखिये की अगर आपको Fastlane पर चलना है तो आपको सीखने में ज्यादा टाइम देना होगा और Time pass सस्ती entertainment को छोड़ना होगा।

Conclusion

हाँ अमीर एक दिन या एक महीने या एक साल में नहीं बना जा सकता, उसके लिए सालों साल मेहनत और सही तरीकेसे काम करना पड़ता है। और Assets खरीदने से ही आप सच अमीर बन पाओगे, इसलिए हमेशा जितना हो सके Assets खरीदने पर ध्यान दो या फिर अगर आपने गलती से या अनजाने से यदि आपने Liabilities भी ख़रीदा है तब भी उसे Assets बनाने की कोशिश कीजिये।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आपके मन में कुछ सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद।

Wish You All The Very Best.

Leave a Comment