Dwayne Johnson
एक्टिंग और रेसलिंग की दुनिया में Dwayne Johnson यानी “The Rock” ने अपने नाम को कड़ी मेहनत से बनाया हैं। उनके स्ट्रगल की कहानी से आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। एक बात हमेशा याद रखना की कैसी भी मुश्किल सिचुएशन हो अगर आप मेहनत और पेशेंस के साथ किसी काम या प्रोफेशन को करते हो तो सक्सेस जरूर मिलता हैं, शुरुवात में भले ही आपके पास कुछ भी न हो, न ही किसी ने साथ दिया हो।
Rock का जन्म 2 मई 1972 को कैलिफ़ोर्निया में एक रेसलर फॅमिली में हुआ। उनके पिताजी एक प्रोफेशनल रेसलर थे। उनके फॅमिली में ज्यादातर लोग रेसलर ही थे। Rock का बचपन हवाई और न्यूजीलेंड में बीता। उसके बाद वापस अमेरिका आ गए। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वो 14 साल के थे तब तक वो 8 से 9 बार जेल जा चुके थे। क्यूंकि जब वो हवाई में रहते थे तो वहां पर आने वाले टूरिस्ट की गोल्ड ज्वेलरी और एक्सपेंसिव बैग चुरा कर भाग जाते थे। उसी समय के दौरान उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा क्यूंकि जिस घर में वो रहते थे उस घर का रेंट ना देने की वजह से उन्हें घर खाली करने का नोटिस मिला था।
हाई स्कूल के टाइम वो पेन्सिलवेनिया में फुटबॉल खेलते थे। वे फुटबॉल खेलने में काफी अच्छे थे जिसके चलते उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिआमि में स्कूलरशिप भी मिली थी। जब Rock 15 साल के थे तब फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से उनकी माँ ने नेशबिल नाम के हाईवे पर गाड़ियों के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन जैसे-तैसे Rock वहां पहुँच गए और अपनी माँ की जान बचा ली। 1991 में वो यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिआमि के नेशनल चैंपियनशिप टीम में थे। बाद में उन्होंने कैनेडियन फुटबॉल लीग की तरफ से खेला, कुछ समय बाद इंज्युरी के कारण उन्हें फुटबॉल के करियर को भी छोड़ना पड़ा।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 1995 में जब इंज्युरी के कारण उन्हें फुटबॉल के करियर को छोड़ना पड़ा तब उनके पॉकेट में सिर्फ 7 डॉलर थे। बढ़ती मुश्किलों के कारण उन्होंने ठान लिया कि एक दिन वो सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँच कर दिखाएंगे और उन्होंने ऐसा किया भी। आज उनकी प्रोडक्शन कंपनी के नाम 7 bucks entertainment हैं। और वो उसी दिन के गुस्से या जिद्द के कारण है जिस दिन उनके जेब में सिर्फ 7 डॉलर थे। फिर The Rock ने रेसलिंग में जाने का सोचा लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो रेसलिंग में जाए लेकिन The Rock की रेसलिंग में जाने की इच्छा को देखते हुए उनके पिता ने उनको ट्रैन किया।
लम्बे टाइम की कड़ी मेहनत के बाद आखिर 4 नवंबर 1996 को The Rock ने WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और डब्यू किया। स्टार्टिंग में उनका नाम Rock Maivia था। WWE में जब उन्होंने शुरुवात की थी तो लोग उस टाइम Dwayne को पसंद नहीं करते थे, लेकिन 14 फरवरी 1997 को Rock ने जब Triple-H को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में हराया तब से उनका नाम टॉप प्लेयर्स में आने लगे। लेकिन फिर से 28 अप्रैल 1997 को एक इंज्युरी के कारण उन्हें काफी समय तक रेस्ट लेना पड़ा। लेकिन उनके जिद्दीपन के कारण, हार ना मानने के कारण और अपने तकलीफों को अनदेखा करते हुए 2000 में Royal Rumble जीत कर WWE में वापसी की। 1999 में फर्स्ट टाइम उन्होंने “That 70’s Show” में उनके ही पिता का रोल करके एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
Hollywood Film में The Rock की एंट्री 2004 में “The Scorpion King” नाम की मूवी से हुई जिसमें काम करने के लिए उन्हें 5.5 मिलियन डॉलर मिले। जो किसी डेब्यू एक्टर के द्वारा सबसे ज्यादा चार्ज किया गया था। उसके बाद अब तक लगातार ‘The Mummy Returns, The Rundown, Be Cool, The Game Plan और Fast and Furious” जैसे फिल्मों में काम किया और आज उसे दुनिया “The Rock” के नाम से जानते हैं। ऐसा नहीं है कि जिसे बचपन से ही अपने ड्रीम का पता हो वही सक्सेस की ऊंचाई तक पहुँचता है।
आप “The Rock” को देख लीजिये, उन्हें ये पता तक नहीं था कि उन्हें करना क्या है, वो बस अपने काम को इतना हार्ड वर्ड और डेडिकेशन के साथ करते थे कि सक्सेस झक मारकर उनके पास आ गयी। The Rock बचपन से डिसाइड नहीं कर पा रहे थे कि आखिर उन्हें करना क्या है क्यूंकि उनका इंटरेस्ट पहले फुटबॉल में था, लेकिन बाद में वो FBI ज्वाइन करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने फिजियोलॉजी और क्रिमिनोलॉजी में पढाई की। उसके बाद उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और अभी वो दुनिया के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टरों में से एक हैं। The Rock 2016 के हाईएस्ट पेड एक्टर भी रहे हैं और 2016 में दुनिया सबसे प्रभवशाली लोगों की लिस्ट में भी The Rock का नाम है।
हार्डवर्क की बात करें तो Rock सुबह 4 बजे उठकर gym जाकर अपने दिन की शुरुवात करते हैं। उनके अकॉर्डिंग सक्सेस का एक ही मंत्र है बहुत सारा हार्ड वर्ड, बिना रुके एक दिन की छुट्टी लिए बिना हार्ड वर्क करना।
Charlie Chaplin
Charlie Chaplin एक कॉमेडी एक्टर, फिल्म डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर थे, जो “Silent Era” (जब मूवीज में आवाज नहीं होती थी) के सबसे फेमस करैक्टर में से एक थे। वो 20th सेंचुरी के सबसे बड़े कलाकारों में से एक थे। वो अपनी कॉमेडी के लिए बहुत फेमस थे, जो बिना कुछ बोले लोगों के चेहरे पर हँसी लाने की काबिलियत रखते थे। Charlie के एक्टिंग करियर की शुरुवात तब हुई जब वो 5 साल के थे, तब उनकी माँ की स्टेज पर गाना गाते हुए आवाज अचानक चली गयी तो दर्शकों को कण्ट्रोल और एंटरटेन करने के लिए 5 साल के Charlie को स्टेज पर जाना पड़ा, जो कि Charlie की एक्टिंग की स्टार्टिंग थी। जहाँ लोगों ने पहली बार Charlie को देखा था और उस इंसिडेंट के बाद Charlie की माँ की आवाज कभी वापस नहीं आयी।
Charlie Chaplin का जन्म 16 अप्रैल 1889 को लंदन में हुआ, उनका पूरा नाम Charlie Spencer Chaplin था। उनके पिता एक सिंगर और एक एक्टर थे और उनकी माँ भी एक सिंगर थी, Charlie पिता को शराब पीने की लत थी और उनकी माँ की दिमागी हालत सही नहीं थी, इसलिए उन्हें उनकी माँ को एक मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा। इसकी वजह से Charlie और उनके भाई को उनके पिता के साथ रहना पड़ा लेकिन उनके पिता की शराब पीने की लत से Charlie Chaplin जब 10 साल के थे तभी उनके पिता की मौत हो गयी और वहां से मुश्किलें शुरू हो गयी।
जब उनकी माँ की आवाज चली गयी तो उनकी माँ के परफॉरमेंस के कॉन्ट्रैक्ट पर Charlie Chaplin ही परफॉरमेंस दिया करते थे, जिससे वो कुछ ज्यादा नहीं कमा पाते थे, जिसकी वजह से उनका बचपन दुःख, गरीबी और अकेलेपन में गुजरा और यही वजह थी कि उनकी बाद की सब परफॉरमेंस में इन सब चीजों की झलक नजर आती थी।
जब Charlie Chaplin 12 साल के हुए तब उन्हें एक हाई क्वालिटी थिएटर में परफॉरमेंस देने का मौका मिला और उन्होंने Sherlock Holmes के नाटक में बिल्ली का करैक्टर निभाया। उसके बाद उन्होंने Vaudeville नाम की कंपनी के थ्रू अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की। 1914 में Charlie Chaplin को पहली मूवी में आने का मौका मिला लेकिन दूसरे सब एक्टर को एक जैसी एक्टिंग करते देख उन्होंने एक अलग करैक्टर को बिल्ड करने की शुरुवात की और तभी ट्रम्प वॉक करने वाले बाचे का जन्म हुआ।
लोगों को उनका ये करैक्टर इतना पसंद आया कि अगले ही साल उन्होंने 35 फिल्म्स साइन की, क्यूंकि उन्होंने फिल्म्स में कुछ नयापन लाया था। 25 साल की उम्र होते होते Charlie Chaplin एक सुपरस्टार बन चुके थे और बहुत अमीर भी हो गए थे और आने वाले कई सालों तक वो सुपरस्टार रहे। उनकी एक्टिंग की स्टाइल और उनके करैक्टर ने उन्हें एक अलग मुकाम पर बनाये रखा था लेकिन हर एक व्यक्ति की तरह Charlie Chaplin की लाइफ में परेशानियाँ अभी आनी बाकी थी।
उनकी पर्सनल लाइफ में उनका कई औरतों के साथ रिलेशनशिप रहा, 1918 में चार्ली ने 16 साल की Mildred Harris से शादी की जो 2 साल में ही टूट गयी फिर 1924 में उन्होंने फिर से उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस Lita Gray से शादी की और वो शादी भी 3 साल बाद टूट गयी। 1936 में चार्ली ने फिर से तीसरी शादी की, 1942 में उनके संबंध Joan Bery नाम की एक्ट्रेस के साथ थे, फिर 1943 में उनकी शादी 18 साल की Un O Nil नाम की लड़की से हुई जो फाइनली सफल रही।
चार्ली चैपलिन ने अपनी लाइफ के 40 साल अमेरिका में गुजारे लेकिन उन्हें वहां की सिटीजनशिप नहीं मिल सकी क्यूंकि उनकी फिल्म की वजह से उन्हें कम्युनिस्ट ठहरा दिया गया और 1952 में उनकी फिल्म Limelight रिलीज हुई जिसे अमेरिका में बैन कर दिया गया और वहां के अटॉर्नी जनरल ने उनके खिलाफ कुछ स्टेटमेंट दिया जिससे नाराज होकर चार्ली स्विट्ज़रलैंड चले गए। 1972 में आखिरी बार वो अमेरिका गए क्यूंकि उन्हें Honorary Academy Award मिलना था, 1973 में चार्ली को Oscar Award (best original score) से नवाजा गया और इतिहास की सबसे लंबी स्टैंडिंग ओवशन (12 मिनट्स) से चार्ली का सम्मान हुआ।
1977 को क्रिसमस के दिन चार्ली चैपलिन का Corsier-sur-vevey, स्विट्ज़रलैंड निधन हो गया। चार्ली चैपलिन ने एक बार ये भी कन्फेस किया था कि उनका सेक्सुअल रिलेशन 2000 महिलाओं के साथ हो चूका है। और जब उनकी मौत हुई तो उसके तीन महीने बाद उनकी डेड बॉडी कब्र से चोरी हो गयी थी जो उसके 5 हफ्ते बाद पुलिस को मिल गयी थी। चार्ली चैपलिन की मौत को लगभग 45 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी वो लोगों के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। 1995 में “The Guardian Newspaper” ने लोगों के पसंदीदा एक्टर का सर्वे किया तो पता चला कि चार्ली डेथ के 2 डिकेड बाद भी लोगो के पसंदीदा कलाकार है।
Bruce Lee
जब भी Martial Arts की बात आती है तो सबसे पहले Bruce Lee को याद किया जाता है, Bruce Lee दुनिया के सबसे बेस्ट Martial Artist में से एक थे। Bruce Lee Martial Artist के एक एक्टर, प्रोडूसर, राइटर और फिलॉसोफर भी थे। Bruce Lee की जिंदगी काफी कम रही वो सिर्फ 32 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए। लेकिन उनके दिए गए कंट्रीब्यूशन ने आज भी उन्हें लोगों के दिलों में जिन्दा रखा हैं।
Bruce Lee का जन्म 27 नवंबर 1940 को कैलिफ़ोर्निया में हुआ। उनके पिता ओपेरा सिंगर थे। Bruce Lee का बचपन होन्ग कॉन्ग में गुजरा, मूवीज में उनकी एंट्री बचपन से ही हो गयी थी क्यूंकि उनके पिता आलरेडी उसी लाइन में थे।Bruce Lee पहली बार 1941 में “Golden Gate Girl” मूवी में आये थे तब उनकी उम्र सिर्फ 3 महीने थी, 1946 तब Bruce Lee लगभग 20 फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आ चुके थे। Bruce Lee ने Martial Arts की शुरुवात 1953 में की क्यूंकि वो चीनी थे और ब्रिटिश लड़के उनको परेशान करते थे, बस ये वजह उनको दुनिया का बेस्ट Martial आर्टिस्ट बनाने में काफी थी। मर्सियल आर्ट्स सिख कर वो फिर से अपनी फैमिली के पास अमेरिका चले गए।
यहाँ आकर वो बच्चो को मार्टियल आर्ट्स सिखाया करते थे और वहीँ उनकी मुलाकात लिंडा एमरी से हुई जिनसे बाद में उन्होंने शादी की और वाशिंगटन में उन्होंने खुद का मर्सियल आर्ट्स स्कूल खोल दिया, जहाँ वो बच्चो को मर्सियल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे। इसके बाद उन्होंने ऑकलैंड और लॉस एंजेलिस में मर्सियल आर्ट्स स्कूल खोले। 1958 में हॉन्गकॉन्ग में हुए Cha-Cha डांस के कम्पटीशन में Bruce Lee विनर भी रह चुके थे।
उन्होंने अपनी लाइफ में जितने भी काम किये वो सब काम उन्होंने परफेक्शन और मास्टरी के साथ किये और इसके पीछे का प्रमुख कारण उनके काम करने की प्रैक्टिस थी, वो किसी भी काम की हद से ज्यादा प्रैक्टिस करते थे। 1964 में Bruce Lee ने जब ऑकलैंड में अपना कराटे स्कूल खोला तब वहां Long Beach International Karate Championship में उन्होंने वान इंच पंच को फेमस बना दिया। वान इंच पंच में वो किसी भी इंसान को सिर्फ एक इंच की दुरी से पंच मारकर बहुत ज्यादा फ़ोर्स से नुकसान पहुंचा सकते थे।
तू फिंगर पुश उप्स भी उन्होंने उसी कम्पटीशन में फेमस किया था जो आज भी रिमार्केबल हैं। वो रोजाना 18 घंटे की प्रैक्टिस करते थे, जिससे उन्होंने अपने आप को इतना माहिर बना दिया था कि 1962 में Bruce Lee ने एक फाइट के दौरान अपने ऑप्पोनेन्ट को 15 पंच और एक किक एक साथ मारकर गिरा दिया था और वो Bruce Lee ने सिर्फ 11 सेकंड में कर दिया था। Bruce Lee ने प्रैक्टिस से अपने आप को इतना फ़ास्ट बना दिया था कि “Enter The Dragon” शूटिंग के दौरान उनकी किक इतनी फ़ास्ट थी कि वीडियो को 34 फ्रेम्स स्लो करना पड़ता था, ताकि लोगों को वो किक फेक ना लगे। Bruce Lee ने बहुत कम उम्र में अपने आप को एक लीजेंड बना दिया था, उनकी मौत सिर्फ 32 साल की उम्र में हो गयी थी।
वो उनके अंतिम दिनों में सिर दर्द से परेशान थे, उन्हें सेरेब्रल इडिमा नाम की बीमारी थी, जिससे दिमाग में सूजन आ जाती है और साँस लेने में तकलीफ होती है। 20 जुलाई 1973 को वो हॉन्गकॉन्ग में शाम के करीब 4 बजे अपनी अपकमिंग फिल्म “Game of Death” से रिलेटेड कुछ काम से गए, जहाँ उन्हें सिर में दर्द महसूस हुआ और उन्होंने पैन किलर ली और सो गए और उसके बाद वो कभी नहीं उठे। Bruce Lee ने हॉलीवुड में 7 फिल्म्स में काम किया जिनमें से 3 फिल्म उनके मरने के बाद रिलीज़ हुई थी फिर भी हॉलीवुड हॉल ऑफ़ फेम में Bruce Lee की फोटो शामिल हैं। Bruce Lee की मौत बहुत कम उम्र में होने के बाद भी टाइम मैगज़ीन के 20वी सदी के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में Bruce Lee का नाम आता है।
Michael Jackson
Michael Jackson ऐसी शख्शियत है जिनको इंट्रोड्यूस करने के लिए शब्द कम पड़ेंगे। शायद ही कोई ऐसा होगा जो Michael Jackson के बारे में नहीं जनता होगा, म्यूजिक में पॉप को एक अलग लेवल पर पहुँचाने वाले Michael Jackson एक सिंगर और एक यूनिक डांसर स्टाइल के लिए जाने जाते थे।
29 अगस्त 1958 को एक क्रेन ऑपरेटर के घर जन्मे Michael अपने भाई-बहनों में 7वें नंबर पर थे। म्यूजिक Michael Jackson के खून में था क्यूंकि उनके पिता क्रेन ऑपरेटर तो थे लेकिन वो वहां के एक लोकल बैंड फाल्कन में गिटर बजाते थे। उनकी माँ भी म्यूजिक लवर थी, जिन्होंने उन्हें सिंगिंग सिखाई, Michael Jackson ने 5 साल की उम्र से ही अपने 4 भाइयों के साथ स्टेज पर परफॉरमेंस देना शुरू कर दिया था।
उसके बाद वो Los Angeles में रहने चले गए, जहाँ अपने यूनिक डांस की वजह से वो कम उम्र में ही फेमस हो गए थे। बचपन की बात करे तो Michael Jackson का बचपन दूसरे बच्चो की तरह बिल्कुल नहीं था। एक किस्सा Michael Jackson ने खुद ने बताया था कि उनके पिता उनके रिहर्सल के दौरान बेल्ट लेकर खड़े रहे थे क्यूंकि वो उन्हें ये सब करने के लिए परमिशन नहीं देते थे, इसी वजह से उनका बचपन पिता के डर के बीच गुजरा।
Michael Jackson जब Oprah Winfrey Show में आये थे तब उन्होंने बताया कि पढाई के बाद Michael जब रिकॉर्डिंग्स के लिए जाते थे तो पास में एक पार्क में खेलते बच्चो को देखकर वो काफी परेशान हो जाते थे। क्यूंकि जिस उम्र में उन्हें खेलना था उस उम्र में Michael अपने करियर को बनाने में लग गए थे। 1969 में सिर्फ 11 साल की उम्र में Michael ने अपना पहला सांग “I Want You Back” निकाला जो बहुत हिट साबित हुआ और Michael को उस सांग से बचपन में ही सक्सेस मिल गयी थी और यही Michael की लाइफ का टर्निंग पॉइंट था।
इसके बाद 1970 में “The Love You Save” और “It Will Be There” रिलीज़ हुए, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। 1975 में Michael एपिक रिकार्ड्स से जुड़ गए और अपने बैंड का नाम Jackson 5 से बदलकर Jackson कर दिया। 1979 में Michael की पहली सोलो एल्बम “Of The Wall” आयी जिसने पिछले सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए। दुनिया भर में उस एल्बम की 7 मिलियन से ज्यादा कॉपीज बिकी और Michael को किंग बनने के और भी करीब ले गयी।
फिर 1982 में Michael की थ्रिलर आयी जो आज तक कि सबसे हिट एल्बम में से एक है, जिसने 11 में से 8 ग्रेमी अवार्ड्स जीते, जो म्यूजिक का सबसे बड़ा अवार्ड है और 20 प्लैटिनम सर्टिफिकेट भी जीते, जिसके चलते उन्हें King of Pop नाम से बुलाया जाने लगा। 1991 में आयी एल्बम Dangerous उस साल की नंबर 1 एल्बम रही, जिसकी वर्ल्डवाइड 20 मिलियन कॉपीज बिकी। बहुत से लोग मानते है कि Michael को अपना काला रंग पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने सर्जरी करवा कर अपना रंग बदल दिया लेकिन असल में उनको Vitiligo नाम की स्किन की एक बीमारी थी, उसकी वजह से उनको सर्जरी करवाना पड़ा।
Michael की लाइफ बचपन में काम करने में निकली इसलिए वो अपना खाली समय बच्चो के साथ ही बिताते थे, लेकिन 1994 में उनके यहाँ रुके एक बच्चे के घर वालो ने Michael पर चाइल्ड एब्यूज का आरोप लगाया जिसके चलते Michael को उस बच्चे के घर वालो को केस सेटलमेंट के लिए 25 मिलियन डॉलर देने पड़े और उस इंसिडेंट की वजह से Michael की कैरैक्टर पर एक धब्बा सा लग गया। 1993 में उन्होंने Elvis Presley की बेटी से शादी की जो 1 साल बाद टूट गयी फिर 1997 में उन्होंने फिर से दूसरी शादी की।
Michael Peter Pan नाम के एक कार्टून से इतने प्रभावित थे कि वो अपने आप को Peter Pan ही मानते थे, जो नेवरलैंड नाम की एक जगह पर रहता था इसलिए उन्होंने 2700 एकड़ की एक जगह खरीदी और उसका नाम नेवरलैंड रैंच रख दिया। वो एक नेचर लवर भी थे और उन्होंने नेवरलैंड के जंगल में ही नेचर नाम का एक सांग भी लिखा जिसमें नेचर के लिए प्यार की बातें सामने आती हैं।
2006 में उनको बैंक लोन की वजह से नेवरलैंड छोड़ना पड़ा और उसी डेब्ट की वजह से उन्होंने 2009 में दुनियाभर की 10 जगहों पर कंसर्ट करने का सोचा जिससे उनको लोन चुकाने के लिए पैसे मिल जाये। उनका पहला शो लंदन में होने वाला था लेकिन उस शो के 20 दिन पहले अचानक कार्डियक अरेस्ट की वजह से Michael की मौत हो गयी। वो इतने फेमस थे कि उनकी मौत के बाद 7 जुलाई 2009 को Michael Jackson Memorial Organize हुआ जिसमें 16 लाख से ज्यादा टिकट बिके।
काइंडनेस की बात की जाये तो Michael Jackson एक बार पेप्सी का विज्ञापन कर रहे थे उसी दौरान उस सेट पर आग लग गई, जिससे Michael के सिर के बाल जल गए लेकिन सिचुएशन को कण्ट्रोल में रखते हुए Michael ने सेट पर आग से हुए नुकसान को देने की बात की और वहां लोगों का दिल जीत लिया। Michael Jackson की सिंगिंग और डांस आज भी उतना ही फेमस है जितना पहले था, उनके जितना फेमस सिंगर और डांसर शायद ही दुनिया में कोई हुआ होगा।
Muhammad Ali
मोहम्मद अली अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर थे, जिनको दुनिया का सबसे महान हेविवेइट बॉक्सर कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर की ज्यादातर फाइट नॉक आउट में जीती हैं, उन्होंने अपने करियर में 61 फाइट लड़ी जिसमें से उन्होंने 56 फाइट जीती और 37 फाइट्स में नॉक आउट करके जीती। वो अपने पुरे बॉक्सिंग करियर में सिर्फ 5 बार हारे। यही उन्हें दूसरे बॉक्सर से अलग और महान बनाता है।
मोहम्मद अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को केंटकी, अमेरिका में हुआ। उनका नाम पहले Cassius Marcellus Clay Jr. था, उनके बॉक्सिंग की शुरुवात के पीछे भी एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है। जब वो 12 साल के तह तब उनकी साइकिल चोरी हो गयी थी और जब वो पुलिस के पास गए तो उन्होंने पुलिस को कहा कि वो उस चोर को पंच मारना चाहते है, तब पुलिस वाले ने उनसे कहा कि अगर तुम्हें लोगों से लड़ना है तो तुम्हें लड़ना भी आना चाहिए। ये शब्द मोहम्मद अली के लिए मोटिवेशन बन गए और तभी से उन्होंने बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी। जिस पुलिस ऑफिसर ने उन्हें ऐसा कहा था वो बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी देते थे, मोहम्मद अली ने शुरुवात में उन्हीं से अपनी ट्रेनिंग ली।
मोहम्मद अली ने अपनी पहली फाइट 1954 में 12 साल की उम्र में जीती थी, 1956 में उन्होंने लाइट हैवीवेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की। 1956 में मोहम्मद अली ने बॉक्सिंग कोटा से रोम ओलिंपिक में क्वालीफाई किया, जहाँ अपनी परफॉरमेंस से लोगों के दिल जीत लिए, अली ने अपनी तेज स्पीड और पॉवरफुल पंचेस से पोलैंड के नामी बॉक्सर Pietrzykowski को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। कुछ ही टाइम बाद वो उसी गोल्ड मेडल को पहन कर अपने किसी पास के रेस्टॉरेंट में गए, जहाँ से उन्हें नस्ल भेद की वजह से निकाल दिया गया और उन्होंने गुस्से में वो गोल्ड मेडल पास की ओहियो नदी में फेंक दिया और अपनी जिद्द को बरक़रार रख कर उन्होंने बॉक्सिंग करियर का डिसिशन नहीं बदला।
1963 में उन्होंने अपने पहले प्रोफेशनल मैच में Henry Cooper नाम के बॉक्सर को हराकर दुनिया को अपना दम दिखाया और 1964 में 22 की उम्र में अली ने Sony Listen को हराया और पहली बार हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया, जहाँ उनका नाम दी ग्रेटेस्ट पड़ गया और उन्हें उसी नाम से बुलाया जाने लगा। 8 मार्च 1971 को मोहम्मद अली की फाइट जोसफ विलियम फ़्राइज़र के साथ हुई और फाइट 15 राउंड तक चली और मोहम्मद अली को अपने 10 साल के करियर में पहली बार हार का सामना करना पड़ा, मोहम्मद अली उस टाइम रेगुलर 31 मैच के विनर रह चुके थे वहीं फ़्राइज़र रेगुलर 26 मैच के विनर थे।
1990 में सद्दाम हुसैन ने 2000 होस्टेज को बंदी बना लिया था जिसके चलते मोहम्मद अली बिना डरे सद्दाम हुसैन से बात करने बगदाद गए और अपने साथ 15 होस्टेजेस को लेकर आये। 1984 में अली पार्किंसन बीमारी से पीड़ित हुए थे, उनके साथ-साथ 2016 में उनको साँस लेने में तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया लेकिन अगले ही दिन उनकी मौत हो गयी थी। उनको बीबीसी ने स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ दी सेंचुरी का सम्मान दिया।