Best Hindi Books to Read Before You Die – अगर आप दुनिआ की सभी अमीर लोगों की Biography पढ़ेंगे ना, तो आपको पता चलेगा Books पढ़ने की क्या फायदा है, ये जो दुनिआ की अमीर लोग है ना वो सबने Books पढ़ पढ़के इतनी अमीर बन पाया है। इनलोगों का कहना है की – इन लोगों ने अपनी लाइफ में बहुत Books पढ़ी है।
किसी ने बड़े कमाल की बात कही है कि “There is no Friend as Loyal as a Book.” मतलब किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकता। ये बिलकुल सच्ची बात है दोस्तों। किताबों को पढ़ना सिर्फ पढ़ना ही नहीं होता। ये अपने आपमें एक बातचीत (कन्वर्सेशन) है हर किताब कुछ ना कुछ कहती है और अच्छी किताब सिर्फ कहती नहीं हैं हमें सुनती भी है। हमें जानने की कोशिश करती है और हमें बताती है की हम क्या है और कहाँ पहुँच सकते हैं! रीडिंग आपको उन लोगों के थॉट्स का एक्सेस देता है, उन लोगों के माइंड का एक्सेस देती है जिन तक पहुंचना आसान नहीं है।
रीडिंग करने नॉलेज तो बढ़ती ही है, हमारे दायरे हमारे हॉरिज़ोन्स बड़े होते हैं। इसलिए दुनिया का हर टॉप लीडर हर दिन बुक्स पढ़ते हैं। लगभग 99% टॉप बिज़नेसमैन ने अपने इंटरव्यू में कहा है की वे हर दिन एवरेज 2 घंटा बुक्स पढ़ते ही हैं।
Bill Gates, Warren Buffett, Mark Zuckerberg, भगत सिंह, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, Jeff Bezos, Dan Lok, Monu Jain, Steve Jobs, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गाँधी, ये सारे लीडर के लाइफ में रीडिंग का एक बहुत बड़ा रोल रहा है। मेरी अपनी लाइफ में भी रीडिंग ने बहुत कंट्रीब्यूट किया है, जिसके वजह से मैं अपने माइंड पॉजिटिव बना रख पाता हूँ।
तो मैं आज आपको 49 Books बताऊंगा जिसको आपको पढ़नी ही चाहिए अपने जीवन में।
मैं ये नहीं कह रहा हूँ की ये books पढ़के आप अमीर बन जाओगे, लेकिन एक बात guarantee के साथ कह सकता हूँ अगर अपने इन सभी books को पढ़ लिया ना, तो आपकी जो mentality है वो जरूर अमीर लोगों के जैसा हो जाएगी, और एक दिन आप जरूर अमीर बन जाओगे, क्यूंकि knowledge ही आपको आपकी मंजिल तक ले जाएगी।
“Leaders are Readers.”
आज मैंने कुछ books आपलोगों के साथ शेयर किया जिसको में already पढ़ सुका हूँ, ये books आपलोगों को Amazon और हमारे Store में मिल जायेगा और ये books आप खरीद करके जरूर पढ़े। कुछ मैं आप लोगों को फ्री में दूंगा, हमारे ebook स्टोर पर चेक कीजिये।
Check Our Hindi & English eBooks Store (Starting Rs. 9)
Thank You Very Much Read this Post.
I wish You All The Very Best.
rahul giri
Thanks for sharing these books.
It saved my time.
Rahul giri
ये सब बहुत ही अच्छी किताबे है। इन किताबों के बारे में आपने बढ़िया करके बताया है। में एक बार इन किताबो जरूर पडूंगा
Aabi jewels
Nice work