Hello दोस्तों, ये जो कोट्स या सुविचार होते हैं न उसे हमें दिन की शुरुवात में ही पढ़ना चाहिए क्यूंकि कोट्स जो कुछ प्रेरणादायक शब्द का मिलन से बना होता है वो हमें जीवन जीने और काम को और 100 गुना ज्यादा अच्छे तरीके से करने में प्रेरित करता है। और दिन की शुरुवात ऐसा समय होता है जिसमें अगर हमारे मन-मस्तिष्क में कुछ भी सुविचार घुस जाये तो दिनभर ये काम करता रहता है। जिसके कारण ये सुविचार या कोट्स हमे दिन की शुरुवात में जरूर पढ़ना चाहिए। आज मैं वैसे ही हर दिन पढ़ने की उपयोगी कुछ कोट्स आपके साथ शेयर कर रहा हूँ इसे जरूर ध्यान देकर पढियेगा।
जीवन में हार जीत तो चलती रहती है। आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखने का अथक प्रयास करें। जो लोग सकारात्मक सुविचारों को अपनाते हैं, वे एक सुखमय शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं। सकारात्मक के समक्ष सब कुछ संभव है। दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने सकारात्मकता को गले लगाने के लिए और अपने अंदर सुविचार को लाने के लिए ऐसे ही कई सुविचार को एक साथ आपके साथ साझा किया है।
अगर हर दिन पॉसिबल हों तो आप इसे हर दिन सुबह जरूर पढ़े। और इसे जब भी पढ़ें तब इसे कमसे कम दो बार जरूर पढ़ें, तभी इस थॉट्स का लाभ उठा सकेंगे। इसे मैं लिखने के बाद दो बार, तीन बार, चार बार, पांच बार, दस बार पढ़ के एक्सपेरिमेंट किया है तो ये मेरे मन में दिन भर काम करता रहा, बार बार मेरे मन यही थॉट्स आते हैं तो मैं और काम करने के मोटिवेटेड रहता हूँ। तो आप भी इसे 2-5 बार पढ़के लाभ उठा सकते हैं। तो इसे आप पढ़ें और इनसे बहुत ज्यादा प्रेरणा लीजिये। तो चलिए शुरू करते हैं –
Thoughts of the Day in Hindi – ये सुविचार आपके जीवन को सुन्दर बनाते हैं
“अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज बैठे बैठे अपना समय व्यतीत मत करो।”
“ख्वाहिशें बादशाहों को भी गुलाम बना देती है, लेकिन सब्र गुलामो को भी बादशाह बना देता है।”
“जीवन में सफलता व् ऊँचाइयाँ पाने के लिए अच्छी किताबों से मित्रता करनी ही चाहिए।”
“ऊँची आवाज में तो वो चिल्लाते हैं, जिन्हें झूठ बोलना होता हैं; सच तो धीमे स्वर में कहा हुआ भी पुरे ब्रह्माण्ड में गूंजता है।”
“सुंदरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है, लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।”
“वक़्त के साथ साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी, रास्ते भी अहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।”
“अच्छी चीजें उन लोगों के लिए आती हैं जो विश्वास करते हैं, बेहतर चीजें उन लोगों के लिए आती हैं जो धीरज रखते हैं और सबसे अच्छी चीजें उन लोगों के लिए आती हैं हार नहीं मानते हैं।”
“जिस तराजू पर दूसरों को तोलते हो ना, कभी खुद उस तराजू पर बैठ के देखो जिंदगी और दूसरों की सच्चाई समझ आ जायेगी।”
“जिंदगी वक़्त के बहाव में है, यहाँ हर एक इंसान तनाव में है, हमने लगा दिया इल्जाम पानी पर यह नहीं देखा कि छेद तो नाव में है।”
“आगे बढ़ने वाला मनुष्य कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन जो दूसरों को नुकसान पहुंचाता है वो कभी आगे नहीं बढ़ता।”
“सत्य परेशान हो सकता है, किन्तु पराजित कभी नहीं।”
“बुरे वक़्त में भी किसी से कोई उम्मीद मत रखो, क्यूंकि समझौते शेर को भी कुत्ता बना देता है।”
“कलम, कसम और कदम हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए।”
“खुद को व्यस्त रखना किसी से उम्मीद रखने से बेहतर है।”
“बहुत नम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए, क्यूंकि छल-कपट से सिर्फ महाभारत रची जाती हैं।”
“अपने दिल में जो सही लगे वही करें, क्यूंकि लोग तो वैसे भी आलोचना ही करेंगे।”
“पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास, दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।”
“जो हारता है वही तो जितने का मतलब जानता है।”
“मीठे लोगों से मिलकर मैंने जाना की कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है।”
“एक बार काम शुरू कर लें तो असफलता का दर नहीं रखें और न ही काम को छोड़े। निष्ठा से काम करने वाले ही सबसे सुखी हैं।”
“लोग सोचते ही रह गए और जिंदगी हाथ से निकल गई, इसलिए चाहे एक ही ढंग का कुछ सोचिये लेकिन उस काम को करिए।”
“सिर्फ खड़े होकर पानी को ताक कर आप समुद्र नहीं पार कर सकते।”
“किसी की प्रशंसा करने में अपना समय नष्ट न करो, उन्हें अपनाने का प्रयत्न करो।”
“शब्दों का भी तापमान होता है ये सुकून भी देते हैं, और जला भी देते हैं।”
“सबको खुश रखना जीवित मेंढकों को तराजू में तौलने जैसा मुश्किल काम है, एक को बैठाओ तो दूसरा कूद जाता है।”
“खुशियाँ कही भी मिल सकती है बस ढूँढना हमें पड़ता है।”
“जिनकी भाषा में सभ्यता होती है, उनके जीवन में सदैव भव्यता होती है।”
“चींटी से सीखे हमेशा कार्यरत रहना, कैसा आलस्य, कैसा आराम बस उसका काम हमेशा चलते रहना।”
“सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नहीं होता, किन रिश्तों के सामने कब और कहाँ पर हारना है, यह जानने वाला भी विजेता होता है।”
“नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं।”
“कायर लोगों की सोच – क्या करेंगे ज्यादा कुछ करके जब जाना खाली हाथ ही है। कामयाब लोगो की सोच – जब मरना ही है एक दिन तो क्यों ना कुछ बड़ा करके मरे!”
“जीवन में सफल होना है तो इन पांच बातों को दिमाग से निकाल दे – मुझसे नहीं होगा, लोग क्या कहेंगे, मेरा मूड नहीं है, मेरी किस्मत ख़राब है, मेरे पास समय नहीं है।”
“हमारी ख़ुशी हमारी सोच पर निर्भर है, हम शिकायत कर सकते हैं कि गुलाब की झाड़ियों में काँटें हैं या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब हैं।”
“जो हाथ फूल बांटता है उस हाथ में भी सुगंध आ जाती है।”
“अपने इरादों को मजबूत रखो। लोग जो कहेंगे उन्हें कहने दो। एक दिन वही लोग तुम्हारा गुणगान करेंगे।”
“प्रेम और भरोसा कभी ना तोड़ें क्यूंकि प्रेम हर किसी से नहीं होता और भरोसा हर किसी पर नहीं होता।”
“गलतियां सुधारी जा सकती हैं, गलतफहमियां भी सुधारी जा सकती हैं, मगर गलत सोच कभी नहीं सुधारी जा सकती है।”
“कोई नहीं देगा साथ तेरा यहाँ तुझे लड़ना भी खुद है और संभलना भी खुद है।”
“गिरते हुए पत्ते एक उदाहरण दे गए कि बोझ बन जाओगे तो आपको अपने भी गिरा देंगे।”
“ये ढलती शाम किसी अंत की शुरुवात नहीं यह एक संगम हैं जो जीवन के हर रूप को दिखाता हैं।”
“जिंदगी वक़्त के बहाव में है यहाँ हर एक इंसान तनाव में है, हमने लगा दिया इल्जाम पानी पर यह नहीं देखा कि छेद तो नाव में है।”
“संबंधों की गहराई का हुनर पेड़ों से सीखिए, जड़ों में जख्म लगते ही शाखें सूख जाती हैं।”
“कदर किरदार की होती है वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।”
“जो देखते नहीं सफर में रूककर पाँव के छाले मंजिल उन्हीं के कदमो में झुककर सलाम करती है।”
“कुछ पाना है तो देना सीखो, खुश रहना है तो दूसरों के दुःख दूर करना सीखो और अगर लोगो के दिल में रहना है तो प्यार से उनका दिल जितना सीखो।”
“पाँच चीजे जो जिंदगी में वापिस कभी नहीं मिलती – एक फेंका गया पत्थर, बोले गए शब्द, गंवाया हुआ मौका, बिता हुआ समय, खोया हुआ समय, खोया हुआ विश्वास – आज से आप कुछ भी करने व् बोलने से पहले एक बार अवश्य सोच लें।”
“खुद की काबिलियत को पहचानकर आप वो काम कर सकते हो, जो आज तक किसी ने नहीं किया हो।”
“झाँकने की कुछ बेहतरीन जगहों में से एक जगह अपना गिरेबान भी है।”
“अगर जिंदगी तुम्हारे साथ खेल रही है तो तुम भी खेलो, जिंदगी उसी के साथ खेलना पसंद करती है जो सचमुच का खिलाडी हो, इसलिए फ़िकर मत करो जिंदगी है सब कुछ चलता है।”
“मैं खुद से कभी हारा नहीं फिर दूसरों में क्या औकात जो मुझे हरा सके।”
“हर बहाने को अपनी जेब में डाल लो सिर्फ इस बात को ध्यान में रखो कि मैं कर सकता हूँ।”
“महाभारत में अर्जुन ने श्री कृष्ण से पूछा की जहर क्या है? श्री कृष्ण ने बहुत सुन्दर जवाब दिया – हर वो चीज जो जिंदगी में आवश्यकता से अधिक होती है वही जहर है फिर चाहे वो ताकत हो, धन हो, भूख हो, लालच हो, अभिमान हो, आलस हो, महत्वाकांक्षा हो, प्रेम हो या घृणा जहर ही है।”
“सोच खूबसूरत हो तो सब कुछ अच्छा नजर आता है।”
“हर दिन अपनी जिंदगी को एक नया ख्वाब दो, चाहे पूरा ना हो पर आवाज तो दो, एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे, सिर्फ एक शुरुवात तो होने दो !”
“हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता!”
“लोगों की बातों से क्यों परेशान होते हो, लोग तो कुछ भी बोलकर निकल जाते हैं, जब अपने हालात बदलते हैं तो लोगों के बोल भी बदल जाते हैं।”
“परिवर्तन से कभी न डरें, जितना बेहतर आप खो रहे हो, उससे लाख गुना बेहतर आपको जरूर मिलेगा।”
“अभी समय मिल रहा है तो पढ़ लो अच्छे से, क्यों समय बर्बाद कर रहे हो फिर गुजरा हुआ समय वापिस नहीं आएगा, बस पछतावा ही हाथ लगेगा।”
“अगर तुम्हारे अंदर आत्मविश्वास है तो तुम शुरू करने से पहले से ही जीत चुके हो।”
“खुद पर भरोसा करना कोई परिंदों से सीखे, क्यूंकि जब वो शाम को वापस घोंसलों में जाते है, तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।”
“किसी की सलाह आप को रास्ता दिखा सकती है, लेकिन मंजिल अपनी मेहनत से ही हासिल होती है।”
“दुःख पीछे देखता है, चिंता इधर-उधर देखती है, लेकिन विश्वास हमेशा आगे देखता है, इसलिए स्वयं पर विश्वास बनाये रखें।”
“जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे साथ क्या हो रहा है ये सोचने के बजाए मैं क्या कर रहा हूँ ये सोचिये!”
“हमेशा टूटने का मतलब खत्म नहीं होता है, कभी कभी टूटने से जिंदगी की शुरुवात होती है।”
“मानसिकता हमेशा ऐसी रखनी चाहिए जो हमें आता है, वो तो हम कर ही लेंगे, पर जो हमें नहीं आता, वो हम सीख लेंगे।”
“जो आपके पास है उसमें खुश रहना सीखो, दूसरों की चीजों को ललचाई नजरों से देखना अच्छी बात नहीं!”
“इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनती हैं एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत। अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती क्यूंकि कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती।”
“गलती होने के दर से कुछ भी न करना सबसे बड़ी गलती है।”
“कभी यह मत सोचो कि आप अकेले हो, यह सोचो कि आप अकेले ही काफी हो।”
“अमीर हमेशा सच्चाई से महकते रहना चाहिए…. क्यूंकि कागज के फूलों पर तितलियाँ नहीं बैठा करती….”
“कुछ लोगों का सफल होने का सपना होता है, जबकि कुछ लोग सुबह उठकर उस पर काम करने लग जाता हैं।”
“जो लोग मेहनत का हाथ नहीं छोड़ते, किस्मत कभी उनका साथ नहीं छोड़ती, बैठकर आँसू बहाने से बेहतर हैं, कुछ समय के पसीना बहाया जाए।”
“जीवन में जोखिम उठाना आवश्यक है, जीतने पर आप नेतृत्व करते है और हारने पर आप दूसरों को दिशा दिखा सकते है!”
“मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है, वर्ना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला नजर आता है!”
“अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा, तो लक्ष्य को नहीं बल्कि अपने प्रयासों को बदलें।”
“शुरू तो कोई भी कर लेता है, मगर योद्धा वही है जो अंजाम तक लेकर जाए…”
“अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि सफलता से कम कुछ मंजूर ना हों।”
“करियर बना लो फिर प्यार करो, क्यूंकि आज के ज़माने में लोग उन्हीं के साथ रहना पसंद करते है जिनके पास अच्छा फ्यूचर हो और अच्छा पैसा हो।”
“इंसान को अलार्म नहीं, जिम्मेदारियां जगाती है।”
“अगर आप आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं तो कुछ परेशानी तो उठानी ही पड़ेगी।”
“डर सदैव अज्ञानता से उपजता है इसलिए जिस बात से दर लगता हो, उस क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना आरम्भ कर दें, डर भाग जायेगा।”
Hindi Suvichar
अगर परिणाम की इच्छा रखते हो तो उनसे डरो मत और कर्म भी मत त्यागो।
गया था उम्मीद साथ लेकर आया हूँ कर्म की पालकी में।
जीत की ख़ुशी में अपने अहंकार को न ओढो।
इरादा बुलंद है अगर, तो रास्ता खुद ही प्रकट होगा।
क्या सोचा और क्या हो गया मांगी थी जमीं और आसमां मिल गया।
उत्साह से उत्सव की दुरी आपका संघर्ष नाप सकता है।
हौसला बुलंद है जिसका वो पहाड़ों से भी टकराता है।
समुद्र की विशालता आकर्षित करती है सबको।
खुशियों के आँसूं खुशियों की हँसी से ज्यादा दिल के करीब होते है।
बेवजह गलतफैमी न पालो, अगर पनप गयी है तो, बात करके उसे मिटा डालो।
ज्ञान की लालसा आपको उन्नति के पथ पर ले जाती है।
दीप जलाओ ज्ञान का।
बार बार क्यों तू कहता है कि सफलता मेरे हाथ नहीं लगती। जो तत्पर है कुछ कर गुजरने को उसे कोई भी अड़चन बांध नहीं सकती।
दीप प्रज्वलित करने वाले किया है तूने अच्छा काम, भोर हुई अब सूरज निकला दीप करे विश्राम।
खोई हुई बाजी को जीत में बदलना संभव है अगर आप प्रयासरत रहें।
सत्ता की भूख से बचें अन्यथा यह आपको इंसान से हैवान बना सकती है। मानवता के लिए सत्ता का उपयोग करें और उसे प्रजा के शोषण का माध्यम कभी न बनायें।
मुस्कुराने के लिए वजह की जरुरत नहीं, यह तो खुद ब खुद अपने चेहरे पर उमड़ आती है।
प्रेरणा पाकार सूर्य से, हर कोई चमकना चाहता है कुछ ही होते हैं जो तप कर आखिर सूर्य जैसा बन पाते।
विचारों का मंथन करने से सकारात्मक के सूर्य का उदय होना तो निश्चित ही है।
मंजिल करीब आती है खुद ही, जब दिल में है विश्वास।
दोस्तों या दुश्मनी की वजह कई बार हमारे अपने शब्द होते हैं, सही शब्दों का चुनाव करें।
बूंद बूंद पड़ती बारिश महका दे मिट्टी बारिश। गर्मी की यह छुटटी कर दे, खेतों में हरयाली भर दे, प्यासे की यह प्यास मिटा दे बूंद बूंद पड़ती बारिश।
इच्छा ईश्वर की है सर्वोपरि, इसलिए आप सोचते कुछ होते कुछ और हैं, लेकिन होते आपके अच्छे के लिए ही है।
नफरत किसी से न करें और अगर हो जाए तो स्वयं मंथन करें।
दर्पण झूठ कभी ना बोले।
चंचल मन को बांध सके जो, कहलाता है वो योगी धन धान और खान पैन को छोड़ दिया जिसने, अब कहाँ रह गया वह भोगी।
शिकायत करूं तो किस्से यहाँ तो हर शक्स खड़ा है काला बाजारी के तहखाने में। सच्चाई का हाथ थांबे फिर भी बढ़ चलो तुम और नेस्तानाबूत कर दो ध्वस्त कर दो इन बुराई की ईमारत को।
शब्दों का महत्व उसके अर्थ समझने पर निर्भर करता है।
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता, उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।
आकाश की ऊंचाई हासिल करना है तो उड़ना सीखना होगा। सफलता हासिल करना है तो बार बार गिरकर उठना होगा।
जीवन की गतिशीलता बनाये रखने के लिए प्रयत्नशील रहना अनिवार्य है।
हैरान परेशान होकर कुछ भी ना होगा, कठिनाइयों से ना डरो कभी। पथ में काँटे लाख बिछे हों फिर भी तुम न रुकना कभी।
धन्यवाद करो उस ईश्वर का जिसने हमें बनाया, सब कुछ दिया उसने हमें, फिर भी नहीं बतलाया।
विचलित होने से क्या हासिल होगा धैर्य घरों और कोशिश करो।
गलती मान लेने से सुधार का मार्ग प्रज्वलित हो जाता है।
खेलों ना किसी के ज़जबात से और लड़ों ना किसी से बिन बात के।
अच्छाई का अपहरण कभी होने न दें।
अगर किसी का आप मान करना नहीं जानते तो कम से कम अपमान तो ना करें।
फैसला ऐसा सुनाओ जिससे फासला कम हो जाये और जीवन में सौहार्द्र बढ़े।
इच्छा गगन की, तुम भी करलो। बैठ पेड़ की छाओं में।
सब कुछ सीखा फिर भी हारा, हार हार के बहुत कुछ सीखा अब ना हारूंगा तीबारा।
सपना देखने में बुराई नहीं, बस जागने पर चलना जरुरी है।
भक्ति और शक्ति में आस्था जरुरी है।
रोशन किया तूने जग को जलता रहा अकेला, साँझा हुई तो तट पर आया सबके मन को तू फिर भाया, डुबकी लेकर फिर मुस्कुराया, कल आऊंगा सुबह फिर लाऊंगा चाँद से यह कह लाया।
शब्दों की आजादी को न खोना कभी।
जीवन के पालने में ख़ुशी और गम दोनों ही झूलने रहते हैं। आप जैसा सोचेंगे वैसा आपको नजर आएगा।
कर्तव्य और कर्म जिसके साथ है, बस समझो जीत उसके पास है।
नई खोज के लिए अनुसंधान जरुरी है।
कीर्तन प्रभु का करो तुम हर दम जाने किस कदम प्रभु के दर्शन हो जाये।
आपकी आस्था आपको ईश्वर का दर्शन बार बार उनके रूपों में करवाती हैं।
मकान खरीद सकते हैं हम, पर घर नहीं। पैसे से नहीं बनता है घर बल्कि बनता प्यार और समर्पण से।
शोर मचाकार जगाने वाले तेरा झूठ बार बार ना चल पायेगा। एक दिन सचमुच जब तूफान आएगा, उस दिन कौन तुझे बचा पायेगा।
सच्चाई का व्रत एक दिन सफल जरूर होता है।
आजादी का मोल बहुत है, ना करो इसे बर्बाद कभी।
प्यासे का कुँए से है रिश्ता पुराना। हौंसलों का फासलों से है काफी गहरा याराना। कोशिश करो अगर तो आपकी सफलता से झूम उठेगा जमाना।
सही शब्दों का चयन आपको शिखर पर पहुंचा सकता है।
मित्र वही जो आपको समझे।
कटौती करो अपनी इच्छाओं की और बढ़ोतरी करो अपने शुभ कार्यों की।
मान करो ज्ञान का, त्याग करो अभिमान का।
वक़्त पर संभल जाते तो आप भी हमारी तरह मशहूर होते। दिल की क्या बात कहूं दुआओं में भी साथ होते। बेवजह गुरुर में डूबे ना रहते, तो आज आप भी बुलंद इंसान होते।
जिंदगी के सफर में मिलने अंजाने। कभी वो हमे देखें और कभी हम उनको परखें। बात हुई जब दिल से, तो पता चला कि हम उनके और वो हमारे दीवाने हैं।
इंतजार करने वालों सब्र को साथ ले लो विनती करो प्रभु से दर्शन हमें दे दो।
दान कर बेहिचक।
परिवर्तन अनिवार्य है प्रगति के लिए।
जीवन में अनुसाशन जरुरी है।
जीत हार के फेर में पड़कर ना खोना अपनी इंसानियत।
मित्रता क्रोध से न करो कभी, ले डूबेगी आपके मान और सम्मान सभी।
कहने को तो जानने वाले है कई, उनमें कुछ ही हैं जो है सही।
विनम्रता से बढ़कर कोई गुण नहीं। सफल व्यक्ति वही होता है जो विनम्रता और सहनशीलता अपनाना है।
मुस्कुराहट के आगे कोई सिफारिश की जरुरत ही नहीं पड़ती।
Hi I want to discuss the embed image Ad on your website,
and for this we pay per month in Advance according to unique users per day.
If you are interested then kindly share your contact details to discuss more.
you can click below and check our embed ad by the name of Power Sportz in side bar.
https://onlinehindiwhatsappstatus.blogspot.com/
Mobile No : 9911790977
Hi Rajendra, Please Contact Us on Official Whatsapp No. 9101025898, or Official Mail – rocktimboruaofficial@gmail.com