जॉर्डन ने कैसे एक टीशर्ट को $1200 में बेचा?

“हर सुबह सूरज उगने से पहले मैं उठ जाता हूँ और अपना ब्रेकफास्ट खुद बनाकर ट्रेनिंग ग्राउंड तक जाने के लिए जब रोड पर निकलता था, तब रास्ते पर कोई नहीं होता था, क्यूंकि जब मैं ट्रेनिंग के लिए निकलता था तब लोग उठते भी नहीं थे।

ट्रेनिंग ग्राउंड पर सबसे पहले पहुँच कर जब मैं प्रैक्टिस शुरू करता तब वहां कोई नहीं होता था और जब सब आ जाते और शाम को प्रैक्टिस करके उनके घर चले जाने के बाद भी मैं चार-पांच घंटे एक्स्ट्रा प्रैक्टिस करता था। क्यूंकि मैं जो कर रहा था मुझे उस काम में “बेस्ट इन दी वर्ल्ड” बनना था।” – ये कहानी उस लीजेंड की है जिसे “गॉड ऑफ़ बॉस्केटबाल”, जिसे “माइकल जॉर्डन” के नाम से जानते है आप।

जैसे क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर है, फुटबॉल में पेले है, डांस में माइकल जैक्सन है उसी तरह बास्केटबॉल में अगर किसी इंसान को सबसे टॉप पर रखा जाता है तो वो माइकल जॉर्डन है।

1963 में जन्मे न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में पैदा हुए। जॉर्डन काफी गरीब परिवार में पैदा हुए।

जब जॉर्डन 13 साल के थे तब उनके फादर ने 2nd हैंड टीशर्ट का बिज़नेस स्टार्ट किया, एक दिन उनके फादर ने जॉर्डन को बुलाया और एक टीशर्ट दिया और कहा की ये टीशर्ट कितने का होगा।

तब जॉर्डन ने कहा कि $1 का होगा। तभी उनके फादर ने कहा की इसे $2 का बेच के आओ।

तभी जॉर्डन ने वो टीशर्ट लिया और अपने दोस्त की यहाँ गए, उस टीशर्ट को धोया, पूरा क्लीन करा, और लगभग पुरे दिन मार्किट में खड़े रहके उसको $2 में बेच ही दिया।

कुछ दिन बाद उनके फादर ने फिर से बुलाया, एक और टीशर्ट दिया और कहा की इस बार $20 में बेच कर दिखाओ।

जॉर्डन को इस बार ये थोड़ा मुश्किल लगा की कौन यूज़ किये हुए टीशर्ट को $20 में खरीदेगा।

लेकिन उन्होंने उनके फादर के इस आर्डर को दीनाइ नहीं किया और अपने एक कजिन के पास जाकर टीशर्ट पर मिक्कीमाउस और डोनाल्ड डक का कार्टून प्रिंट करवाया और टीशर्ट को बेचने के लिए अमीर बच्चे पढ़ने वाले स्कूल के बाहर खड़े हो गए।

तभी अपने पेरेंट्स के साथ स्कूल आ रहे एक अमीर बच्चे को वो टीशर्ट पसंद आयी और उन्होंने वो टीशर्ट $20 में खरीद ली और साथ में $5 की टिप भी मिला जॉर्डन को।

जब जॉर्डन घर आये और घर पहुंचे तो उनके फादर ने उनको फिर से उनको एक टीशर्ट दे दी और कहा की इस बार इसे $200 में बेच कर दिखाओ।

जॉर्डन ने नेक्स्ट तू इम्पॉसिबल लगने वाले चैलेंज को भी एक्सेप्ट किया और उस टीशर्ट को अपने पास रख लिया।

कुछ दिनों बाद न्यू यॉर्क सिटी में चार्लीज एंजेल्स नाम की एक शो आता है, उस शो की फेमस एक्ट्रेस Farrah Fawcett, जिनका फेम बहुत ही तगड़ा था, वो किसी conference के लिए आने वाली थी।

और उसी दिन जॉर्डन भी वहां पहुँच गए और प्रेस conference खत्म होने के बाद उन्होंने जैसे-तैसे करके Farrah Fawcett का ऑटोग्राफ उस टीशर्ट पर ले ही लिया और अपने सिटी वापस चले गए।

और उस टीशर्ट को नीलाम में बेचने गए और वही एंट्रेप्रेनुर जो Farrah Fawcett का बहुत बड़ा फैन था, उसने उस टीशर्ट की बोली लगायी $1200 और उसको $1200 में खरीद ली।

जब उन्होंने वो पैसा अपने फादर को जाकरके दिया तो उनके फादर ने प्राउडली कहा कि “जब कोई इंसान अपना पूरा पोटेंशियल किसी चीज पर लगा देता है तो वो नेक्स्ट तू इम्पॉसिबल चीज को पॉसिबल कर सकता है, कुछ भी अचीव कर सकता है।”

दोस्तों वही पोटेंशियल जॉर्डन को एक दिन बास्केटबॉल में सबसे टॉप पे लाता है।

आज माइकल जॉर्डन दुनिया के सबसे अमीर अथलीथ में से एक है, जिनकी नेट वर्थ $1.6 बिलियन है।

दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Nike, बास्केटबॉल यूज़ होने वाले शूज भी Air Jordan के नाम से बनाती है।

जॉर्डन बास्केट बॉल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी है।

एक स्लम से लेकर billionaire बनने के सफर के बारे में जॉर्डन कहते हैं की कुछ लोग काम करना चाहते हैं और कुछ लोग विश करते हैं की काम हो जाये और कुछ लोग वो होते हैं जो काम करके दिखाते हैं।

दोस्तों हमें बिज़नेस में मार्केटिंग अच्छी होनी चाहिए बिना मार्केटिंग के आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा ही नहीं पाओगे।

अच्छा हुआ माइकल जॉर्डन बास्केटबॉल प्लेयर बन गए नहीं तो वे आज दुनिया के सबसे बड़े Entrepreneur होते। और सबसे अमीर होते।

उनकी मार्केटिंग और बिज़नेस स्ट्रेटेजी देखा आपने कैसे एक 2nd हैंड टीशर्ट को $1200 में बेचा।

अगर ऐसी क्रिएटिव दिमाग आपमें भी है तो आप बिज़नेस में बहुत आगे बढ़ सकेंगे।

2 thoughts on “जॉर्डन ने कैसे एक टीशर्ट को $1200 में बेचा?”

Leave a Comment