एक बार की बात है Thomas Edison, जिन्होंने Light Bulb की invention करि थी, जिन्हें World का One of Greatest Scientist माना जाता है, वो travel कर रहे थे train में, और उनके साथ एक व्यक्ति बैठे थे।
अब वो देखते है की जो Thomas Edison है वो कुछ पढ़ रहे है।
वो आदमी curious हो जाते है की क्या Thomas Edison क्या पढ़ रहे है।
तो वो देखता है की Thomas Edison BIBLE पढ़ रहे है।
अब वो आदमी बोलते है कमेंट करते हुए कि “आजकल दुनिया इस तरीकेसे बदल रही है, modern हो गयी है, technology का जमाना है और तुम भगवान पे विश्वास रखते हो ! इतना सब कुछ हो रहा है, इतनी inventions हो रही है तुम्हे उसके बारे में कुछ नहीं पता।”
उन आदमी को पता नहीं होता है की ये बैठा कौन है मेरे साथ !
उन्होंने नाम तो सुना होता है Thomas Edison का, लेकिन वो शकल से नहीं जानते की Thomas Edison कैसे दिखते है। अब Thomas Edison मुस्कुराता है बोलता है कि अच्छा, ठीक है।
अब जब Thomas Edison train से उतर रहे होते है तो उन आदमी को अपना card देते है और बोलते है “आप मुझ से मेरे घर पे मिलने आना।”
और वो व्यक्ति वो card देखते है मन ही मन बोलते है की “अरे यार ये Thomas Edison का card है”, और सोचने लगता है की “मेरे साथ इतने समय Thomas Edison बैठ रहे थे।”
अब वो इंसान अगले दिन Thomas Edison के घर पे चले जाते है। एक सर्वेंट गेट खोलता है और उन्हें सीधा ले जाते है Thomas Edison की Laboratory में। अब वो आदमी laboratory पहुँच जाते है, और वो इंसान देखते है lab में इतनी सारी चीजे है।
वो एक चीज को देखते है और अकेले ही अपने आपको बोलते है “अरे ये किसने बनाया!” इतने में Thomas Edison आ जाता है।
Thomas Edison बोलते है “ये तो मेरे घर के बाहर पड़ा हुआ था एक दिन सुबह तो मैंने उठा के lab में रख दिया।”
तो वो आदमी बोलता है अच्छा।
फिर वो इंसान कई और जाता है आगे lab के दूसरे कोने में और वहां भी किसी और चीज को देखता है और वो बोलता है की “अरे ये किसने बनाया ?”
Thomas Edison बोलता है “अरे ये भी मेरे घर के बाहर पड़ा था तो मैंने उठा कर रख दिया यहाँ पे।”
वो इंसान बोलता है “अरे ऐसा थोड़ी होता है, ये सारी चीजे अगर है तो किसी ना किसी ने तो बनाई ही होंगी। हो सकता है आप ही ने बनाई हो!”
Thomas Edison मुस्कुरा के बोलते है “जब मैं BIBLE पढ़ रहा था तो आपने बोला कि भगवान, इनपे कौन भरोषा करता है आज के टाइम में! ये जो खूबसूरत दुनिया है, इतना सब कुछ है, आप है, हम है, इन्हे भी तो किसी ने बनाया ही है। ऐसे कोई सड़क पे तो नहीं पड़ रहा था जो आ गया। किसी ने invent किया है ना। So there is somebody, जिससे हम Supreme Power बोलते है।”
But दोस्त मैं आपसे जानना चाहता हूँ की क्या आप मानते है की is there any supreme power? कि जिसने इस दुनिया का निर्माण किया है, जो इस दुनिया को चला रही है। या फिर सब कुछ Science & Technology है, आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये।