svg

69 Powerful Morning Positive Affirmations in Hindi For Daily Motivation (Scientific)

Howdy दोस्त, यह जो 69 Morning Positive Affirmations है, अगर आप हर दिन सुबह उठने के बाद इन्हें अच्छे से पढ़ेंगे तो आप जिंदगी में सफलता हासिल करेंगे ही करेंगे। लेकिन आपको इनको सिर्फ पढ़ना ही नहीं है, इनको सम्पूर्ण विश्वास के साथ अपने दिमाग में उतारना भी पड़ेगा। इसे हर सुबह का रूटीन बना लीजिये। पूरे वर्ल्ड में अफ़रमेशंस के ऊपर अब तक कई रिसर्च हो चुके हैं, जिसमें यह पाया गया है जिन लोगों ने सच में अफ़रमेशंस को मान लिया उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई। तो अब बिना देरी के चलिए आज की पॉजिटिव Affirmations शुरू करते हैं –

Morning Positive Affirmations in Hindi

Morning Positive Affirmations in Hindi
Affirmations

सबसे पहले आप 5 बार गहरी सांसे लीजिए। और बोलिये मेरे भीतर जा रही हर सांस मेरा कॉंफिडेंट बढ़ा रही है और बाहर जाती हुई हर सांस मेरे अंदर की हर नेगेटिविटी को बाहर ले जा रही है, जिससे मेरा मन पूरी तरह से शांत हो रहा है।

  • रोज सुबह जब मैं कुछ अच्छा सुनता हूँ, अच्छा देखता हूँ, और अच्छा सोचता हूँ तो मेरा पूरा दिन अच्छा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।
  • और जब एक एक करके मेरा हर दिन अच्छा बीतने लगता है, तो मेरी जिंदगी अच्छी हो जाती है।
  • मैं अपने पुरे दिल से आज के इस दिन का स्वागत करता हूँ।
  • आज का ये दिन मेरी आने वाली जिंदगी का पहला दिन है।
  • और मुझे पूरा यकीन है की ये दिन मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक होने वाला है।
  • आज मैं बहुत खुश हूँ, क्यूंकि मुझे पूरा विश्वास है की आज ऐसा कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ।
  • आज मैं कुछ नया सीखूंगा, कुछ नया देखूंगा, कुछ नया सुनूंगा, कुछ नया सोचूंगा, और कुछ नया बनूँगा।
  • आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।
  • अतीत में मुझसे जाने-अनजाने जो भी गलतियाँ हुई या मेरे साथ में जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं खुद को और दुसरो को पूरी तरह से माफ़ करता हूँ।
  • मेरा ध्यान गुजरे हुए कल पर नहीं, बल्कि आने वाले पल पर है।
  • आज मुझे जो कुछ भी करना है उसके बारे में मैंने अच्छे सोच लिया है। और अपने हर लक्ष्य को पाने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।
  • मेरा मन बिलकुल शांत है और मेरा ध्यान पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर केंद्रित है।
  • मेरी सोच बहुत ही सकारात्मक है।
  • मेरा ये मानना है कि मेरे साथ में जो कुछ भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है।
  • मेरी जिंदगी में जो भी मुश्किलें हैं, मैं उसको मुश्किलों की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूँ। खुद को आगे बढ़ाने का अवसर, खुद को जानने का अवसर, खुद को अंदर से और शक्तिशाली बनाने का अवसर।
  • आज जो चुनौतियाँ मेरे सामने आने वाली है, उसका सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।
  • मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है।
  • मेरा शरीर अंदर से पूरी तरह से स्वस्थ है। और मेरी बुद्धि किसी भी परिस्थिति में सही फैसले लेने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
  • मेरा मन आनंद से भरा है, और मैं हमेशा खुश रहता हूँ, मस्त रहता हूँ और हस्ता-खेलता रहता हूँ।
  • ये जिंदगी मेरे लिए एक खेल के जैसी है, और मैं इस खेल का एक पक्का खिलाड़ी हूँ।
  • मुझे हार से या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • मेरा सिर्फ एक मकसद है कि जिंदगी के इस खेल में मुझे खुद को इस काबिल बनाना है कि दुनिया की जितनी भी खुशियां हैं वो खुद चल कर मेरे पास आये।
  • आज जो कुछ भी मेरे पास है और जो लोग भी मेरे साथ हैं, उन सबके लिए मैं अपने पुरे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ।
  • मुझे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।
  • मुझे खुद की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
  • पुरे ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां मेरे साथ है और मेरे अंदर ऊर्जा का पूरा का पूरा भंडार है।
  • अब चाहे कुछ भी हो जाये मुझे आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
  • मेरे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, सब कुछ मुमकिन है।
  • जो भी मैं सोच सकता हूँ वो सब मैं कर सकता हूँ। मैं सब कुछ कर सकता हूँ।
  • मैं धन्यवाद करता हूँ उस ईश्वर का जिसने मुझे आज का दिन दिया, जिसकी वजह से मैं सांस ले पा रहा हूँ, मैं धन्यवाद करता क्योंकि मुझे आँखें मिली जिससे मैं इस सुंदर दुनिया को देख सकता हूँ, इतनी सुंदर लोगों को इतनी सुंदर प्रकृति को, इतनी सुंदर यूनिवर्स को मैं देख सकता हूँ।
  • मैं धन्यवाद करता हूँ उस ईश्वर का जिसने मुझे यह योग्यता दी कि मैं चल-फिर सकता हूँ। मैं पूरे दिल से भगवान का धन्यवाद करता हूँ।
  • मेरे साथ जो भी हो रहा है वो सब अच्छे के लिये ही तो हो रहा है।
  • मैं स्वागत करता हूँ आज इस दिन का और आज के इस दिन को मैं अपनी ज़िंदगी का सबसे अच्छे दिनों में से एक बनाऊँगा।
  • मैं अपनी ज़िंदगी से बहुत खुश हूँ, मैं अपने लाइफ हर दिन, हर पल बहुत इंजॉय कर रहा हूँ।
  • मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ सकारात्मक सोचता हूँ।
  • मैं डेली एक्सरसाइज करता हूँ जिससे मैं पूरे दिन एनर्जी से भरा रहता हूँ।
  • मेरे अंदर बहुत एनर्जी है और उस एनर्जी को मैं अच्छे कामों के लिये यूज़ करता हूँ।
  • मैं एक चैंपियन हूँ।
  • जाने या अनजाने में किसी ने भी मेरे साथ कुछ भी ग़लत किया हो, तो मैं आज उन सभी को पूरे दिल से माफ़ करता हूँ।
  • मैं बहुत इंटेलीजेंट हूँ।
  • मैं जो कुछ भी अपने जीवन में करता हूँ, वो मैं पूरे मन से, पूरे विश्वास से करता हूँ और पूरे दिल से करता हूँ।
  • मैं एक मेहनती इंसान हूँ, मुझे मेहनत करना पसंद है, मैं अपने बल और बुद्धि के साथ सब कुछ कर सकता हूँ।
  • भगवान हमेशा मेरे साथ है।
  • नमन करता हूँ उन माता-पिता को जिन्होंने मुझे जन्म दिया और नमन करता हूँ उस परम शक्ति को जिन्होंने मेरा मेरा हमेशा हेल्प किया।
  • आज मैं कुछ अच्छा ज़रूर पढ़ूँगा, कुछ अच्छा देखूँगा और कुछ अच्छा सुनूँगा। क्योंकि मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिये उस सब कुछ करूँगा जो मुझे करना पड़ेगा।
  • अभी मेरा मन पूरी तरह से शांत है। और मेरे अंदर बहुत एनर्जी है।
  • मुझे अपनी ज़िंदगी से और ख़ुद से बहुत प्यार है, मुझे बहुत प्यार है उस इंसान से जिसे मैं हर सुबह आयने में देखता हूँ।
  • अभी मैं अंदर से बहुत मोटिवेटेड महसूस कर रहा हूँ।
  • मैं आज कुछ एसा नया करने वाला हूँ जो आज से पहले मैंने कभी नहीं किया।
  • मैं विपरीत परिस्थितियों में बहुत ही शांति से काम लेता हूँ।
  • मैं अपनी ज़िंदगी में ना तो ग़ुस्सा करता हूँ और ना ही टेंशन लेता हूँ, मैं एक मस्ट और हस्ता-खेलता हुआ इंसान हूँ।
  • मैं सभी लोगों के साथ में ख़ुशी से रहता हूँ, मेरे चेहरे पर हर वक़्त एक प्यारी सी स्माइल होते हैं और मेरे चेहरे की चमक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
  • मेरा आने वाला कल बहुत चमकदार होने वाला है, मैं बहुत अमीर बनने जा रहा हूँ।
  • मैं सभी के साथ प्यार और ख़ुशियाँ बाँटता हूँ।
  • मैं अपनी हर ग़लतियों से सीख रहा हूँ।
  • मेरा हर दिन तौहफ़ा है, जो मुझे अपनी एक सुंदर भविष्य की ओर ले जा रही है।
  • मैं एक बहुत ही अट्रैक्टिव इंसान हूँ और बहुत ही ज़्यादा ईमानदार हूँ।
  • मैं एक चुंबक की तरह हूँ जो सिर्फ़ अच्छी चीजों को ही आकर्षित करता है।
  • मुझे खुश पूरा भरोसा है की जो कुछ भी मैं कर रहा हूँ वो मैं अच्छे के लिए ही कर रहा हूँ और वो एकदम सही है।
  • और जो कुछ भी मैं कर रहा हूँ उसमे यह यूनिवर्स हमेशा मेरे साथ है।
  • मैं इस पूरी दुनिया में यूनिक हूँ। चाहे हालात कैसे भी हो मेरा फोकस सिर्फ़ और सिर्फ़ पॉजिटिव चीजों पर ही होता है।
  • मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।
  • मैं सोसाइटी में बहुत ही रिस्पेक्टेड इंसान हूँ और मैं हर इंसान की रिस्पेक्ट करता हूँ।
  • मैं अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ सीखना चाहता हूँ।
  • बहुत ही जल्द मेरे सारे सपने पूरे होने वाले हैं।
  • जो होना था वो हो गया, अब मेरा फोकस सिर्फ़ उस पर है जो होने वाला है और जो हो रहा है।
  • मैं पूरी तरह से ऐक्टिव हूँ और अवेयर हूँ।
  • मेरे जैसा इंसान इस पूरी दुनिया में और कोई नहीं है, मैं एक ताकतवर और सर्वशक्तिमान इंसान हूँ।
  • मैं मेंटली और फिजिकली बहुत स्ट्रॉंग हूँ।

Positive Affirmations काम कैसे करता है?

आप शायद जानते ही होंगे कि जो हम बार बार ख़ुद से बोलते हैं वही हम बन जाते हैं। क्योंकि जो हम अपने आपसे हर वक़्त या सुबह बोलते हैं वो हमारे Subconscious माइंड तक पहुँचता है और हमारा सबकॉन्शियस माइंड उसे एक्सेप्ट कर लेता है, चाहे हम झूठ ही क्यों ना बोले। और फिर उसी थॉट्स के अकॉर्डिंग हमारे सबकॉन्शियस माइंड एक्शन लेता है।

क्या आपको पता है कि जो हम ख़ुद से बोलते हैं उसे ही हम अफ़रमेशंस कहते हैं। और अफ़रमेशंस बहुत ही पावरफुल चीज है अगर हम ख़ुद को बदलना चाहते हैं तो। और इसलिए मैंने पहले ही कुछ पोस्ट अफ़रमेशंस के रिलेटेड लिखें हैं।

अगर आप अपने माइंड को पावरफुल बनाना चाहते हैं, जीवन में ख़ुशी चाहते हैं, सक्सेस चाहते हैं, हेल्थ को ठीक रखना चाहते हैं या वेल्थी बनना चाहते हैं तो अफ़रमेशंस से बेहतर इस दुनिया में और कुछ नहीं है। यह अफ़रमेशंस आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकते हैं। इस पूरे पोस्ट में जो मैं आगे बताने वाला अगर आपने इसे हर सुबह 21 दिन तक पढ़ लिया, तो आपकी लाइफ पूरी तरीकेसे बदल जाएगी।

Affirmations का प्रभाव मन पर कैसे पड़ते हैं?

  • आप पहले से ज़्यादा खुश होंगे।
  • आपका माइंडसेट पूरी तरीकेसे बदल चुका होगा।
  • आपके व्यवहार और आपकी एटीट्यूड में एक अलग ही चैंजेस आएंगे।
  • आपके अंदर की नेगेटिविटी, डिप्रेशन, एंजाइटी खत्म हो जाएगी।

आप एक काम करो आज की डेट नोट करो और 21 दिन बाद अपने आपको नोट करो और आपको उसमें पॉजिटिव चैंजेस (फर्क) जरूर दिखने को मिल जाएँगे।

दोस्तों इस अफ़रमेशंस को आपको सुबह इसलिये पढ़ना है क्योंकि सुबह के समय आपका मन बिलकुल शांत होता हैं और इसे बिलकुल शांत मन से ही ट्राय करना चाहिए। इसमें बताये गये जो कुछ अफ़रमेशंस आप पढ़ थे हैं उसे अपने अंदर महसूस कीजिए, जैसे मान लीजिए अगर मैं कहता हूँ कि मैं ख़ुश हो तो आप इस बात को अपने मन में उतारे और ख़ुशी को महसूस कीजिए।

और एक बात आपको बता दूँ कि जब आप बार बार इस अफ़रमेशंस को बोलेंगे तो आपके सबकॉन्शियस माइंड यह एक्सेप्ट कर लेगा कि आप सच में खुश हो और फिर कुछ ही दिनों के बाद आपका सबकॉन्शियस माइंड रिप्रोग्राम्ड हो जाएगा। और इसी वजह से आपकी जिंदगी बदल जाएगी। और यह साइंटिफ़िकाली प्रोवन है।

Affirmation का मतलब क्या है?

Affirmation का मतलब है – “औपचारिक रूप से किसी बात को सही मानना या निश्चयपूर्वक समर्थन करना, दृढ़ कथन, दृढ़ शब्द, पुष्टि करने वाला शब्द, स्वीकृतिसूचक शब्द या सकारात्मक शब्द।”

Conclusion

तो दोस्तों ये कुछ Affirmations आपकी जिंदगी सच में बदल सकता है। आपको सुबह उठते ही सिर्फ 5 मिनट देकरके ये Affirmations पढ़ना है या फिर आप वीडियो को सुन या देख सकते हैं। और रोज पुरे विश्वास के साथ पढ़ना या देखना है।

दोस्तों ये कुछ पॉजिटिव अफ़रमेशंस थे जो मैंने आपके लिए बहुत मेहनत करके लिखा है।

यह आपके लिए एक 21 दिन का चैलेंज है, इस अफ़रमेशंस को डेली पढ़ें और अपने पूरे दिल से इसपर विश्वास करें।

मैं हर उस इंसान की अच्छे स्वस्थ, यानी हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस के लिये उस परम भगवान को प्रार्थना करता हूँ।

आशा करता हूँ सब एकदम मस्ट हैं और मस्ट रहिए।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये।

इस Morning Positive Affirmations की आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

Recommended Book –

सम्बंधित लेख –

  1. Night Affirmations in Hindi
  2. Gratitude Affirmations in Hindi
  3. सकारात्मक Affirmations के लाभ जानिए
  4. Health Affirmations in Hindi
  5. Money Affirmations in Hindi

31 Comments

(Hide Comments)
  • Diksha

    August 5, 2021 / at 1:10 pmsvgReply

    nice blog. thanks for sharing.

  • Anonymous

    September 22, 2021 / at 11:07 pmsvgReply

    Bahut hi acchi or positive affirmations hai, thanks for sharing.

  • dixita parmar

    September 28, 2021 / at 1:53 pmsvgReply

    Thanks for sharing this information it is very helpful for me. I like your blog also it will help others too. Thank you once again for sharing this information.

    • ROCKTIM BORUA

      September 28, 2021 / at 2:00 pmsvgReply

      You’re most welcome dixita. keep reading keep growing.

  • Harry Goyal

    October 8, 2021 / at 10:49 amsvgReply

    bahut hi achi jankari di aapne

  • divya

    October 14, 2021 / at 7:01 pmsvgReply

    Amazing article!!! It is a beneficial post for me Thanks for sharing this information it’s helpful for me.

    • ROCKTIM BORUA

      October 15, 2021 / at 12:16 pmsvgReply

      You’re most welcome, keep reading, keep growing.

  • abhi

    October 21, 2021 / at 10:50 amsvgReply

    Great Work!!!
    Thank you for sharing information.

  • Powertrac tractor

    October 27, 2021 / at 11:50 amsvgReply

    You have posted a post that is motivated, and informative. I shared it with my friends.

  • Mini Tractor

    November 23, 2021 / at 12:34 pmsvgReply

    Thanks for sharing information Find Something That Keeps You Going: Catch Up With the 2021 Graduate Student Research Winner such as useful information.

  • Mina

    December 4, 2021 / at 4:42 pmsvgReply

    Nice blog! Thanks for sharing!

  • Swaraj 963

    February 11, 2022 / at 2:58 pmsvgReply

    Finding very informative and lovely content. Thanks for sharing this.

  • Swaraj 735

    April 11, 2022 / at 4:36 pmsvgReply

    I am happy after reading your content, it’s such lovely, fruitful, and unique content.

  • Amit

    May 31, 2022 / at 11:45 amsvgReply

    Aapka ye affirmations bhut hi ache hen . but ye affirmations sandeep maheshwari ji ne bhi kha tha . isliye isme kuchh naya nhi tha . lekin phir bhi thank for affirmations

    • ROCKTIM BORUA

      May 31, 2022 / at 11:48 amsvgReply

      You’re most welcome. Sandeep Maheshwari ji ne video banaya hai aur main likh rha hoon, jise ap khud padh sakte hai. to khud se padhne ka fayda bohut jyada apko milta hai.

  • New Holland Tractor

    July 28, 2022 / at 6:23 pmsvgReply

    Hello Admin, Thanks for sharing good content.

  • 99creds

    December 21, 2022 / at 1:27 pmsvgReply

    impressive content, keep sharing

  • mahabhringaraj

    January 5, 2023 / at 11:44 amsvgReply

    Fresh content, Thanks keep sharing.

  • Completejavaclasses

    February 6, 2023 / at 4:28 pmsvgReply

    Interesting content, keep sharing

  • ShriBalajiTravelsShopee

    March 20, 2023 / at 12:20 pmsvgReply

    informative

  • k-drama

    April 15, 2023 / at 12:58 amsvgReply

    Great article for creating affirmations in hindi, thanks

  • Tractor

    October 7, 2024 / at 1:24 pmsvgReply

    Thanks for sharing this valuable information! I always appreciate content that provides clear insights and helpful tips. Looking forward to reading more of your posts and learning something new every time. By the way, I’m currently researching about tractors, and this was a refreshing break!

Leave a reply

Loading Next Post...
svgSearch
Popular Now svg
Scroll to Top
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...