svg

Walt Disney का विचार

कहानी1 year ago12 Views

आपको जानकर के हैरानी होगी एक छोटी सी घटना की वजह से, उस आदमी(Walt Disney) ने पूरी दुनिया में आग लगा दी, वो कुछ ऐसी थी –

एक बार वाल्ट डिज्नी चाय पी रहे थे बेसमेंट के अंदर, गरीब हालत, और चुस्की ले ले कर चाय पी रहे थे, और चुस्की ले ले के जो कप था वो सामने टेबल पर रखते थे और वे पीछे चेयर के ऊपर बैठे रहते थे।

तभी वहां पर एक चूहा आया, नीचे कर्टेन लगा हुआ था, उस टेबल के ऊपर, जिस टेबल के ऊपर वो कप रखा था। चूहा टेबल का लीफ पकड़के ऊपर चढ़ा, और वॉल्ट डिज्नी आराम से उसको देख रहे है – चूहा चढ़ करके सीधा कप पे आया, कप के ऊपर चढ़ा, अंदर गया, सिप मारा, टेबल से नीचे उतरा और गया।

अब डिज्नी इंतजार कर रहे है, क्या दुबारा आएगा!!!

करीब 15-20 सेकंड बाद चूहे का आगमन हुआ दोबारा, फिर चूहा चढ़ करके सीधा कप पे आया, कप के ऊपर चढ़ा, अंदर गया, सिप मारा, टेबल से नीचे उतरा और गया।

अब डिज्नी सोच रहा है कि दोबारा आएगा !!!

फिर से 20-30 सेकंड बाद चूहा साहब फिर से आया, फिर चढ़ करके सीधा कप पे आया, कप के ऊपर चढ़ा, अंदर गया, सिप मारा, टेबल से नीचे उतरा और गया।

ऐसे ही ये घटना डिज्नी ने अपने आँखों के सामने करीब करीब 5-6 बार होते हुए देखी और डिज्नी का विचार आया।

डिज्नी को लगा अगर एक छोटे से चूहे ने मुझे कितना entertain किया है पिछले 15 मिनट के अंदर, ये दुनिया को entertain कर सकता है। इसी विचार से उन्होंने मिक्की माउस बना दिया। एक छोटी सी घटना, सिर्फ एक छोटी विचार आपकी जिंदगी में भूचाल ला सकता है।

CHANGE YOUR THOUGHTS, and YOU CAN YOUR WORLD.

“अपनी विचार बदलके, दुनिया बदली जा सकती है” – जीवन कामयाब होने दूसरा सूत्र है ये।

ये विचार का एक example है इस दुनिया में, यानी जैसे – वॉल्ट डिज्नी का विचार आया कि वो चूहे को देखते देखते उन्होंने Disney Land बना दिया।

आप भी अपने विचार के ऊपर ध्यान दीजिये, क्या पता कोई ऐसी आईडिया मिल जाये जिसे आप इस पूरी दुनिया को बदल सके।

Leave a reply

Previous Post

Next Post

Loading Next Post...
svgSearch
Popular Now svg
Scroll to Top
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...