What is Amazon Business Account | Amazon Business Account 9 Benefits in Hindi – Hello दोस्तों, क्या आपको पता है Amazon में आप बिज़नेस अकाउंट भी बना सकते हैं, चाहे आपका एक भी बिज़नेस नहीं भी है फिर भी आप Amazon Business Account बना सकते हैं, तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की आप कैसे Normal अकाउंट से ज्यादा पैसे बचा सकते हैं और कैसे आप Amazon Business से पैसे कमा भी सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं –
What is Amazon Business Account | Amazon Business Account 9 Benefits in Hindi
Amazon Business Account क्या है ?
इंडिया में 95% लोग जो Regularly Amazon.in पे जाते हैं और नार्मल तरीकेसे ही किसी भी सामान को Purchase करते हैं या फिर Amazon का App है उसपे आप परचेस करते हैं, लेकिन आपको वहां से परचेस करने से कोई एक्स्ट्रा डिस्काउंट नहीं मिलते हैं, चाहे आप 10 प्रोडक्ट्स एक साथ ही परचेस क्यूँ न कर लो।
लेकिन Amazon Business Account ऐसा है कि जब आप 10 या 20 या 50 प्रोडक्ट्स Bulk में खरीदते हो घर के लिए, या फिर आपका कोई छोटा या बड़ा बिज़नेस है या फिर आपके ऑफिस के लिए Bulk में सामान Purchase कर रहे हैं तो आपको Wholesale Rate में आप सामान को खरीद सकते हो।
और आप चाहे 1000 प्रोडक्ट्स ही क्यूँ ना परचेस करो, आपको फ्री Doorstep Delivery मिलता है। जहा मान लीजिये आप कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बिज़नेस करते हैं, तो आपको वो प्रोडक्ट्स किसी और Wholesaler से खरीदना होता है और वहां से उस सामान को किसी ट्रक में या किसी कूरियर सर्विस से उसको अपने दुकान तक पहुंचाना होता है तो बहुत दिक्कत आती है और पैसा भी ज्यादा चार्ज करते हैं ट्रक वाले या कूरियर वाले।
लेकिन Amazon Business Account Open कर लेने से आपको आपके बिज़नेस के लिए जो प्रोडक्ट्स चाहिए उसको आप ऑनलाइन ही Order दे सकते हैं Bulk Discount के साथ, आपको Shipping Tension भी नहीं होगी और सबसे जरुरी सामान को Return करना भी एकदम आसान है।
मतलब कुल मिलाकर बात यह है की आपको अपने बिज़नेस के लिए जो भी सामान चाहिए और Shipping के आपको जो परेशानियां झेलना पड़ता था अब वो आपको झेलना नहीं पड़ेगा, आपको बस सामान बेचना है।
और अगर आप अपने Office या घर के लिए भी बहुत सारे सामान खरीदते हैं तब भी आपको लोकल परचेस से ज्यादा फायदा मिलने वाला है, जहाँ आप लोकल दुकानों से कुछ खरीदते हैं तो उसकी Return तो Impossible है और यहाँ Amazon Buinsess पर आप Easily Return और Replacement कर सकते हैं।
Basically Amazon Business Account एक ऐसा अकाउंट है जहाँ आपको एक साथ अपने घर, ऑफिस या बिज़नेस के लिए Tax Savings, Business Pricing और Bulk Discount, Fast & Reliable Shipping, और Easy Returns & Replacements की सुविधा एक साथ मिलता है। इसको Amazon B2B अकाउंट भी बोलते हैं।
मान लीजिये आपको कुछ सामान चाहिए और आप अपने लोकल दुकानदारों के पास चले जाते हैं और वो आपको MRP के rate के हिसाब सामान बेच देता है या फिर ज्यादा सामान लेने पर मैक्सिमम 10-20 रूपए कम कर देता है, लेकिन वो दुकानदार सामान को खुद तो नहीं बनाता है तो वो सामान व्होलसेलर/डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर से होलसेल प्राइस में वो सामान लेके आता है और हमको रिटेल प्राइस में बेच देता है। और बीच का जो मार्जिन है वो उस दुकानदार ले लेता है और यही उसकी कमाई है।
9 Benefits of Amazon Business Account
No. 1 – अगर आप कोई बिज़नेस चलाते हैं और आप अपने बिज़नेस के जो प्रोडक्ट्स Purchase करते हो तो आपको उन प्रोडक्ट्स के Upto 28% GST (Goods and Services Tax) देना पड़ता है, अब जैसे ही आप Amazon Business Account बना लेते हैं, वो भी easily बन जाता है, तो आपको जो 28% GST देना पड़ रहा है उसको आप Input Tax Credit के जरिये उस GST को Claim कर सकते हो।
No. 2 – Amazon Business पर आपको 15+ Crore Products मिलता है, जिससे ये पता चलता है की आप चाहे कोई भी किसी भी चीज का बिज़नेस कर रहे है आपको सारे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, प्रोडक्ट्स की कभी कमी नहीं होगी। हर वक़्त स्टॉक रहता ही है।
No. 3 – जब Amazon पे एक नार्मल Account से कोई सामान खरीदते हैं तो अपने लोकल दुकानदारों के जैसे रिटेल प्राइस में सामान को बेचता है आपको ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिलता हैं और अगर आप Amazon Business Account बना कर कोई सामान Purchase करते हैं तो आपको वही सामान होलसेल रेट या Bulk Discount में मिल जाते हैं।
No. 4 – अगर आप Amazon Business Account बनाते हैं आपको Amazon A to Z Guarantee मिलता है।
No. 5 – Amazon Business Account पर आप एक साथ ही हज़ारों प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
No. 6 – Amazon Business Account से सामान खरीदने से आपको आपके सामान थोड़ा जल्दी मिल जाते हैं।
No. 7 – Amazon Business से अगर आपका कोई भी सामान गलत आ जाता है तो आप उसे Easy Returns और Replacements कर सकते हैं।
No. 8 – Amazon Business Account में आप अपने बिज़नेस Analytics Reports होता है उसको भी आप Amazon Business Account पर Analyze कर सकते हैं।
No. 9 – Amazon Business Account पर आपको Exclusive Business Deals मिलता है।
Amazon Business Account कैसे बनाये ?
दोस्तों हमारे Research से पता चला है की इंडिया में जितने लोग Internet का Use करते हैं उनके 97% लोगों के पास Amazon का अकाउंट होता है, मतलब आपको Amazon.in या Amazon के App से Purchase करने के लिए Amazon पर अपना ईमेल और पासवर्ड देके अकाउंट बनाना होता है जो एक कस्टमर अकाउंट होता है।
तो आपको करना बस यही की Amazon Business पर जाना है और उसी Existing अकाउंट से Login कर लेना है, ईमेल और पासवर्ड जिससे आपने अमेज़न का अकाउंट बनाया है उससे। और आपका Amazon Business Account Create हो जायेगा।
यानी आपका नार्मल अमेज़न का अकाउंट Amazon Business Account में Convert कर सकते हैं।
या फिर आप Amazon Business पर जाये और अपना Email और पासवर्ड देके आप कोई नया Account भी बना सकते हैं।
Amazon Business Account खोलने का Criteria क्या क्या है ?
- आपके पास GST Number होना चाहिए। क्यूंकि जब आप Amazon Business Account Open करते हैं तो उसमें जब आपके Business के GST Number आपको डालना पड़ेगा तभी Amazon आपको GST Invoice प्रोवाइड कर पाएंगे। तभी आप Tax का जो Tax Input Credit जो 28% तक होता है उसको Claim कर पाएंगे।
- या फिर आप Business PAN के साथ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। Business PAN यानी Business PAN Card, आपके Individual PAN Card से आप अकाउंट नहीं बना सकते।
Conclusion
तो दोस्तों अगर आप भी बिज़नेस करते हैं, आपके पास GST नंबर है या आपके पास Business PAN कार्ड है तो आप Amazon Business Account जरूर Open कर लीजिये, बहुत सारे फायदे आपको घर बैठे बैठे मिल जायेगा।
आपको आज का यह आर्टिकल “What is Amazon Business Account | Amazon Business Account 9 Benefits in Hindi” कैसा लगा ?
इस आर्टिकल “What is Amazon Business Account | Amazon Business Account 9 Benefits in Hindi” के बारे अपना सवाल या सुझाव मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- 31 स्माल बिज़नेस जिसको कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं – Business Ideas in Hindi
- How to Start a Business with No Money? By Sandeep Maheshwari Motivational Video in Hindi
- Business Tips in Hindi – 10 Best Business Formula for Startups
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? – What is Network Marketing in Hindi
- लोगों के प्रॉब्लम से बिज़नेस आईडिया कैसे ढूँढना है? – How to Find Business Ideas in Hindi?
- 10,000 रूपए में शुरुवात किये जाने वाला Business Ideas in Hindi
- नमकीन मूंगफली का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Salted Peanuts Making Business?
- आइस क्रीम का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Ice Cream Making Business?
- आटा चक्की का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How to Start Flour Mill Business?
- मसाला चना का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How to Start Masala Chana Making Business?
- माचिस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Match Box Making Business?
- दलिया बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? How to Start Dalia Making Business?
- मिनी फ्लौर मील का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Mini Flour Mill Business?
- बेसन का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How to Start Besan Manufacturing Business?
- दाल मिल का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Dal Mill Processing Business?
- Auto Rickshaw Business Ideas in Hindi in India | ऑटो वाले कितना कमाता है इंडिया में ?