आत्मविश्वास – ज्यादातर लोग हमें अपनी वीकनेस बता के हमें नीचे गिराने के लिए कोशिश करते रहते है और गिरा भी देते हैं। और हमारे अंदर भी ये सोच डेवेलोप होने लगते हैं की हम अपने जीवन में कुछ कर नहीं सकते। हमें लगता है हम जीवन में आगे बढ़ ही नहीं सकते। क्यूंकि हमारे mind को वे लोग convince कर देते हैं की तू कुछ कर नहीं सकता। बार बार सुना सुना करके हमें नीचे गिरने में मजबूर कर देते है। तो अब सवाल ये आता है की हमें अपने अंदर के कॉन्फिडेंस (आत्मविश्वास) को कैसे बनाये रखना है ताकि वो लोगों की नेगेटिव बातें सुन कर भी अपना फोकस बनाये रख पाएं ?
आत्मविश्वास – Never Fight with a Pig
कुछ लोगों का motive ये होता है आपको उल्टा बोलने का या आपको नीचे गिराने का क्यूंकि वो खुद इतने गिरे हुए हैं अपनी सोच के लेवल पे भी और एक्चुअल लाइफ में भी की उनके पास एक ही तरीका है ऊपर उठने का की औरों को नीचे गिराओ।
अगर किसी बड़े आदमी को उन्होंने नीचे गिरा दिया तो वो तो खुद ऊपर उठ गए न, वो तो उस आदमी से भी ऊपर आ गए न। तो अपने माइंड के लेवल पे उनको ऐसा फील होने लग जायेगा की मैं तो इससे भी ऊपर हूँ क्यूंकि मैंने इसको गिरा दिया।
इसलिए एक कहावत है जो आपको जरूर जानना चाहिए ये हमेशा याद रखना दोस्त की “Never Fight with A Pig You’ll Get Dirty and the Pig will Love It”, इसका मतलब कभी सूअर से फाइट मत करो क्यूंकि सूअर से फाइट करके जब आप गंदा हो जाओगे तो सूअर को बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा।
तो उनको मजा आएगा आप जितना गिरोगे, आप जितना चिड़ोगे, जितना जलोगे, जितना गुस्सा करोगे, जितना उनसे लड़ोगे उनको और मजा आएगा, आप जितना परेशान होंगे उनको मजा आएगा की आपको गिरा दिया।
तो आप लड़ो ही मत ऐसे लोगों से जो आपको गिराने की कोशिश करते रहते हैं। जो भी वो कहे एक कान से सुनो दूसरे से निकाल दो।
तो दुनिया उतनी खुश नहीं होती जब कोई इंसान वो खुद इतना आगे बाद बढ़ जाते है, लेकिन कोई इंसान तब खुश होता जब दूसरे उनसे नीचे गिर जाते हैं। और उनको ज्यादा मजा आने लगता है। इसलिए आप देखोगे जो सोशल मीडिया है इनमें लोगों को गिराने में बड़ा मजा आता है, उनका काम ही यही है।
ज्यादातर लोगों का काम ही यही है की वो सुबह से रात तक बैठ करके देखते रहते है की कहाँ कहाँ क्या क्या कंट्रोवर्सी हो रही है और किसी तरीकेसे उस आदमी को नीचे गिराए क्यूंकि उसी में उनको सटिस्फैक्शन मिलती है। उनसे पूछो आपने कुछ ढंग का क्या किया है अपने लाइफ में ? कुछ भी नहीं ! बस लोगों को नीचे गिराने के लिए ठेका लिया होता है अपने आपसे ! और वो कहाँ करते है पता है आपको – पान की दुकान में खड़े रहते उलटी-सीधी बाते करते रहते हैं सुबह से रात तक।
और उनका यही काम है की कही कोई कंट्रोवर्सी हुई तो भीड़ में जमा हो गए और उस आदमी को नीचे गिराने लगें और अपने ही अंदर खुश हो रहे हैं। ज्यादातर लोग ऐसा ही होते हैं और ये लोग अंदर से खोखले होते हैं। अंदर उनके डेप्थ नहीं है, तुच्छ सोच रखने वाले क्या कोई अच्छा करेगा है न ! उनके अंदर कुछ भी अच्छा नहीं, कुछ ढंग का नहीं है, अंदर से बिलकुल खाली है।
उनके जीवन में मोतिव एक ही है की किसी तरीकेसे मैं खुद तो कुछ ना करूँ, बिना कुछ करें मैं ऊपर उठ जाऊँ। और उसका एक ही तरीका है की सामने वाले को नीचे गिरा दो बस। लोगों के आत्मविश्वास को खत्म कर दे और वो ऊपर उठ जाये।
किसी बहुत बड़े आदमी को नीचे गिरा दो, उसको बोल दो अरे वो तो कुछ भी नहीं हैं, वो तो घटिया आदमी है, तो इसका मतलब जो लोग किसी को निचा दिखाता है और आप नीचे गिर जाते हो तो इसका मतलब वो खुद अपने आप ही ऊपर उठ गया न, बिना कुछ ढंग का करें।
तो आपको बस करना ये है की उनसे दूर रहो। अगर फिजिकल लेवल पर वो संभव नहीं है तो मेन्टल लेवल पर उनसे दूर रहो। क्यूंकि वो आपके कोई रिश्तेदार हो सकता है। तो उनसे दुरी बनाए रखो। अपने अंदर आत्मविश्वास को बनाए रखो। उनसे सीखो जो जीवन में बहुत ऊपर उठ गया, बहुत सक्सेसफुल हो गए।
और हमेशा आप ये कोशिश करो आप क्या कर सकते हो कुछ ढंग का !!! इसीलिए ये सीखो की आत्मविश्वास को बढ़ाना कैसे है और इसी आत्मविश्वास से आप उनसे ऊपर उठ पाओगे जो आपको नीचे गिराने की कोशिश करते रहते हैं।
इसका सिंपल सा उपाय ये भी है की जब आप अपने काम के ऊपर ध्यान दोगे तो और लोग क्या कह रहे आपको नीचे गिराने के लिए उसके ऊपर ध्यान ही नहीं जायेगा आपका। अपने अंदर एक ऐसी सोच डेवेलोप कर लीजिये की आप वो काम कर सकते हैं जो आप कर रहे हैं या सोच रहे हैं करने की।
एकदम सही बात
Thank you.