Auto Rickshaw Business Ideas in Hindi in India | ऑटो वाले कितना कमा लेता है इंडिया में ? – Hello दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा की इंडिया में ऑटो वाले कितना कमा लेते हैं। और आपको बताऊंगा की आप ऑटो रिक्शा की बिज़नेस कैसे कर सकते हैं।
क्या आपको पता है एक रिसर्च से पता चला है इंडिया में जब भी लोग ऑटो वाले के बिलकुल पास में बैठा होता है तो वे एक सवाल जरूर पूछता है की “भईया आप एक दिन में कितना कमा लेते हो ?”
और ऑटो वाले जो जवाब देता है या मोटा-मोटी उनकी एक दिन या एक महीने में कमा लेते हैं वो आप इस पोस्ट के जरिये पता लगा सकेंगे। और आज हम ये बात भी करेंगे की एक ऑटो वाला कहाँ कहाँ से अपना इनकम करता है, कैसे कैसे वो इनकम करता है वो जान पाएंगे आप।
तो चलिए शुरू करते हैं –
ऑटो वाला कितने तरीके से पैसा कमाता है ?
मैं आपको बता दूँ की एक ऑटो वाला नॉर्मली 4 तरीके से पैसा कमाता है।
जिनके पास खुद का ऑटो है मतलब खुद के पैसों से खरीद ने वाले, तो अगर वो सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पूरा 12 घंटा ऑटो चलाता है तो वो Festival सीजन में खास कर दुर्गा पूजा के टाइम एक दिन में 3000 तक कमाता है।
और नार्मल days की बात करें तो 12 घंटे के हिसाब से 500 से 1500 रूपए तक कमा लेते हैं। ये डिपेंड करता है की उस ऑटो स्टैंड में कितने ऑटो वाले हैं और उनको दिन का कितना ट्रिप चलना होता है।
और अगर वो किसी ऑटो स्टैंड पर नहीं ठहरते तो उनको किसी दिन बहुत ज्यादा भाड़ा मिलता है तो किसी दिन कम। लेकिन एक दिन लगभग 600-1000 रूपए हर ऑटो वाला कमा ही लेता है।
अब इनमें अगर उनको भाड़ा ज्यादा मतलब 1000 से 1500 रूपए तक कमाई होता है तो इनमें से मैक्सिमम 500 रूपए तक उनका maintenance का खर्चा होता है, तो इस हिसाब से उनको लगभग 500 – 1000 तक की कमाई यानी लाभ हो जाता है।
और इस हिसाब से वो महीने का कमसे कम 500 х 20 = 10,000 रूपए का लाभ होता है। और ज्यादा से ज्यादा 1500 х 20 = 30,000 (इसमें कभी कम कभी ज्यादा होता है) तक की कमाई हो सकता है।
मैंने 20 दिन इसलिए लिया क्यूंकि कोई भी ऑटो वाला 30 दिन ऑटो नहीं चलाता है।
अब बात करते हैं जो किसी मालिक से ऑटो रेंट में लेके वो चलाता है तो वो कितना कमा लेते हैं ?
इसमें जो ऑटो का मालिक होता है वो अपने ऑटो को दोनों शिफ्ट में यूज़ करवाता है। मतलब दिन में भी रात में भी और हर शिफ्ट में ड्राइवर को ऑटो मालिक को 300 रूपए देना होता है, मतलब दो शिफ्ट के 600 रूपए मिल जाता है।
और महीने के हिसाब से देखे तो 18,000 रूपए। इसमें सारा मेंटेनेंस मालिक का ही होता है।
और ड्राइवर की इनकम की बात करे तो एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 12 घंटा तो ऑटो चला ही लेता है, तो 600 – 1500 रूपए तक कमाई होता है और इनमें से 300 रूपए अपने मालिक को देना होता है, उनके पास 300-1000 रूपए तक बचता है तो उनमे से भी खाना-पानी में कुछ खर्चा होता है और महीने का लगभग 6,000 – 20,000 तक कमाई हो जाता है।
और ये डिपेंड करता है रूरल और सिटी के हिसाब से। रूरल में इनकम कम होता है।
ये इनकम Approx. है, क्यूंकि किसी दिन ज्यादा इनकम होता है तो किसी दिन कम।
अब बात करते हैं अगर ऑटो ऑनलाइन प्लेटफार्म में लगा होता है, ओला, उबेर, etc. जैसी app में तो उनकी कितनी इनकम होती है ?
ये इनकम बाकि दो तरीकेसे बहुत अलग है क्यूंकि ये इनकम टोटली डिपेंड करता है की ये किस तरह गाड़ी है, जैसे स्माल, मध्यम या लक्सेरी कार।
तो एक ऑटो वाले की इनकम एक कार वाले से तो कम होगी ही।
इन ऍप्स में ऑटो वालो को टारगेट दिया जाता है की उनको 18-20 कस्टमर्स सक्सेस्फुली पिकउप और ड्राप करना होता है।
इस टारगेट को पूरा करने के लिए उन ड्राइवर को लगभग 15 घंटे ऑटो चलाना पड़ता है, जो की बहुत ज्यादा मुश्किल है।
उनके इनकम की बात करें तो एक ड्राइवर की इनकम एक दिन में 2000 रूपए के आसपास होता और महीने के हिसाब से 60,000 रूपए तक इनकम हो जाता है और उसमें से 6000 से 8000 तक फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्चा भी उठाना पड़ता है और कुछ परसेंट कमिशन apps वालों को भी देना होता है।
जो इसमें एक महीने लगभग 30,000 – 40,000 तक कमाई हो जाता है।
इसमें पहले ही ऑटो को बुकिंग कर लिया जाता है स्कूल के बच्चो के लिए या जॉब वालो के लिए।
इसमें ऑटो वाले की रोज के इनकम फिक्स्ड होती है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं होती है।
लेकिन ऑटो वाला इसमें जब चाहे छुट्टी ले नहीं सकता क्यूंकि उनके पास अब बहुत बड़ा जिम्मेदारी होता है की स्कूल के बच्चे को टाइम पर स्कूल पहुँचाना होता है या जॉब वालो को अपने ऑफिस में टाइम पर पहुँचाना होता है।
तो इसमें कमाई की बात करें एक ऑटो रिक्शा में एक साथ 6-8 बच्चे जा सकते हैं तो उनके महीने का चार्ज करते हैं 1000-3000 रूपए तक तो 6 बच्चे का टोटल 6,000 – 18,000 रूपए तक होता है।
और अगर बड़े टेम्पू की बात करें तो उसमें लगभग 10 से 12 बच्चे ले जाते हैं, तो 10 बच्चे के हिसाब से महीने का 10,000 से 30,000 तक कमाई हो जाता है।
और इसमें वो ड्राइवर बच्चो को स्कूल छोड़ने के बाद या लोगों को ऑफिस में छोड़ने के बाद दिनभर तो बहुत टाइम मिलता है तो वे भाड़ा चलाके हर दिन लगभग 400 – 1000 रूपए कमा लेता है।
तो इनके हिसाब से कमसे कम 10000 + 400 х 20 = 18,000 कमा ही लेता है।
तो इन सारे तरीके से आपको पता लग गया होगा की चाहे रेंट में ऑटो ले और या खुद का ऑटो होता है तो महीने का इनकम लगभग आसपास में होता है।
लेकिन ऑटो करियर में एक प्रॉब्लम ये है की इसमें इनकम लगभग एक लेवल तक ही ग्रो हो पाता है, जैसे की एक नार्मल ऑटो वाला एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1000 से 1500 रूपए तक ही कमा पाता है।
और उतने ही इनकम में पूरी लाइफ और अपनी फॅमिली को चलाना होता है।
तो उनकी मेहनत को सलाम।
वो ना होता तो करोड़ो लोगों को प्रॉब्लम होता इंडिया में। मैं दूसरी कंट्री के बारे में नहीं जानता ? क्यूंकि मैं इंडिया में पला बढ़ा हूँ तो इंडिया के बारे में बहुत ज्यादा नॉलेज रखता हूँ।
रिसर्च से पता चला की एशिया और अफ्रीका में तो ऑटो ड्राइवर लगभग उतना ही कमाता है, लेकिन यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका में तो एशिया और अफ्रीका के मुकाबले 10 गुना ज्यादा इनकम होता है।
अब आपको पता चल गया की एक ऑटो वाला कितने तरीकेसे कमाता है। तो आपको क्या क्या करना है मैं उसको पॉइंट्स में बता रहा हूँ –
तो दोस्तों आपको क्या लगता है, की एक ऑटो वाला कितना कमाता है ? और क्या आप भी कमा सकते हैं ?
आपको आज का यह पोस्ट “Auto Rickshaw Business Ideas in Hindi in India | ऑटो वाले कितना कमा लेता है इंडिया में ?” कैसा लगा ?
आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
इस पोस्ट “Auto Rickshaw Business Ideas in Hindi in India | ऑटो वाले कितना कमा लेता है इंडिया में ?” को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
SIRAJ BABU RANA
Very nice and important.
ROCKTIM BORUA
Thank you, Siraj.
Aansoo
Sir kya fuel k bad per day income 1000 hai aur iske liye kitana trip calwana hoga Auto🙂 Plss reply me Sir🙏🏻 Aap bahut achha information dete hain
ROCKTIM BORUA
Hi there, meine bohut sari information auto wale se contact karke collect kiya hai, lekin iska idea mujhe nhi hai, ap ek kaam kijiye apne aas pas ke autowalo se puchiye alg alg autowalo se information collect kijiye. thank you.
Santrajkumar
Help me
ROCKTIM BORUA
Brother, How can i help you?