Success Secrets of the Online Marketing Superstars Book Summary in Hindi – आपको ब्लॉगर बनना है क्या?

सक्सेस सीक्रेट्स आफ आनलाइन सुपरस्टार्स (Success Secrets of the Online Marketing Superstars) में हम जानेंगे कि दुनिया के बड़े बड़े मार्केटर्स किस तरह से इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के अपने बिजनेस को बड़ा कर रहे हैं और खुद के पर्सनल ब्रांड को बिल्ड कर रहे हैं।

यह किताब बताती है कि किस तरह से कुछ आसान से तरीकों का इस्तेमाल कर के कोई भी अपने ब्लॉग को ग्रो कर सकता है और दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकता है।

क्या आप कंटेंट मार्केटिंग को समझना चाहते हैं, क्या आप एक ब्लॉगर हैं या बनना चाहते हैं या फिर आप इंटरनेट और सोशल मीडिया की मदद से अपना एक पर्सनल ब्रांड बनाना चाहते हैं तो ये बुक आपके लिए है।

लेखक

मिच मेयरसन ( Mitch Meyerson ) एक लेखक हैं जिन्होंने अब तक 11 किताबें लिखीं हैं। वे मार्केटिंग के एक्सपर्ट हैं और अपनी किताब Mastering Online Marketing और Guerrilla Marketing के लिए जानें जाते हैं। वे एक ट्रेनर भी हैं जिन्होंने अब तक 600 कोच को ट्रेनिंग दी है। वे आपराह विंफ्रि के शो पर एक एक्सपर्ट की तरह फीचर किए गए हैं।

Success Secrets of the Online Marketing Superstars Book Summary in Hindi

यह किताब आपको क्यों पढ़नी चाहिए

इंटरनेट की वजह से आज हमारी लाइफस्टाइल में बहुत से बदलाव आ गए हैं। आज हम लगभग अपने हर काम आनलाइन कर सकते हैं। लेकिन फिर भी बहुत से बिजनेस हैं जो कि मार्केटिंग के लिए पुराने तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह किताब उनके लिए है जो कि अपना खुद का एक पर्सनल ब्रांड बनाना चाहते हैं। यह किताब आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के कंटेंट मार्केटिंग करना सिखाती है। इसकी मदद से आप नए रीडर्स तक पहुंच कर, उनकी जिन्दगी में वैल्यू डालकर उन्हें अपने ग्राहक में बदल सकते हैं।

इसे पढ़कर आप सीखेंगे –

  • किस तरह से आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक हथियार की तरह कर सकते हैं।
  • वीडियो की मदद से किस तरह से आप ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
  • अपने ब्लॉग को बड़ा बनाने के लिए आप किन स्ट्रैटेजीस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मीडिया का इस्तेमाल कर के आज कोई भी अपना खुद का ब्रान्ड बना सकता है।

ज्यादातर बिजनेस को अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मार्केटिंग और एडवर्टाइज़िंग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह वो चीजें हैं जिनसे हमारा ग्राहक दूर भागता है। वो नहीं चाहता कि कोई उसे हर वक्त आकर कुछ बेचता रहे।

लेकिन मीडिया एक ऐसी चीज़ है जिसके पीछे हमारा ग्राहक भागता है। उसे मनोरंजन पसंद है, उसे जानकारी पसंद है। और मीडिया के जरिए उसे यह दोनों ही चीजें मिलती हैं।

इसलिए अब वक्त आ गया है कि हम पुराने मार्केटिंग के तरीकों को छोड़कर नए मार्केटिंग के तरीकों को अपनाएँ। अब हमें मीडिया का इस्तेमाल कर के मार्केटिंग करना सीखना होगा, ताकि हम अपने ग्राहकों को आकर्षित कर सकें।

मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को जानकारी देकर हम इंटरनेट पर खुद का एक पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं। इंटरनेट आज हर किसी को फेमस होने का मौका दे रहा है। अगर आपको इसका इस्तेमाल करना आ जाए तो आप भी किसी मूवी स्टार की तरह फेमस होकर खुद का एक पर्सनल ब्रांड बिल्ड कर सकते हैं और अपने ग्राहकों का भरोसा जीतकर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।

लेकिन कैसे? कैसे आप इसका इस्तेमाल कर खुद का पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं?

जवाब आसान है। लोगों को जानकारी देकर उन्हें वो चीजें बताकर जिससे वो आपको एक एक्सपर्ट की तरह देखने लगे और आपको पसंद करने लगे।

एग्ज़ाम्पल के लिए डिजिटल फोटोग्राफी स्कूल को ले लीजिए जो कि फोटोग्राफर्स के लिए एक फ्री आनलाइन स्कूल है। यहाँ पर आप फ्री में जाकर फोटोग्राफी से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

डिजिटल फोटोग्राफी स्कूल के मालिक डैरेन रोउस हैं जो कि अब फोटोग्राफी के एक एक्सपर्ट बन चुके हैं। लोग उनके फ्री कंटेंट को पढ़ने के बाद उनसे प्रभावित हो जाते हैं। और फिर वे उनके बहुत से ई-बुक्स खरीदते हैं, जिससे कि डैरेन को फायदा होता है।

सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना सीखिए।

हर किसी के पास एक सोशल मीडिया अकाउंट है। अगर स्टेट्स की मानें तो इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 73% लोगों के पास एक सोशल मीडिया अकाउंट होता है। अगर आप सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करना सीख लें, तो आप बहुत से ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस मकसद के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं। साथ ही आपको यह देखना होगा कि आप किस तरह के लोगों तक पहुंचना चाहते हैं और उसके हिसाब से कौन सा सोशल मीडिया प्लैटफार्म आपके लिए ठीक होगा।

अगर आप बिजनेसेस के सीईओ, प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट तक पहुंचना चाहते हैं, तो लिंक्डइन आपके लिए ठीक होगा। अगर आप जानकरी से भरे वीडियोज़ निकालना चाहते हैं, तो यूट्यूब आपके लिए ठीक होगा। अगर आप नई जनरेशन के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम और टिक-टाक आपके लिए ठीक होगा।

हर एक प्लेटफार्म का अपना मकसद होता है और आपको उस प्लैटफार्म को चुनना होगा जो आपके मकसद को पूरा कर सके। इसके साथ ही आपको उस प्लैटफार्म पर ग्रो करने के लिए एक मार्केटिंग प्लान के बारे में भी सोचना होगा।

किस तरह से आप अपने पोस्ट पर ज्यादा व्यूज़ लेकर आएंगे? क्या आप ऐड करेंगे? या फिर आप प्रमोशन्स की मदद लेंगे? इन सवालों के जवाब के बारे में सोचना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि आपकी तरह ना जाने कितने लोग पहले से ही इन प्लैटफार्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिना मार्केटिंग प्लान के आपका लोगों तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है।

इसके बाद आपको यह देखना होगा कि आप कब, कितना और किस तरह का कंटेंट अपलोड करेंगे। एक बार आप ने इन सारी चीजों को प्लान कर लिया, तो आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

माइक्रोकंटेंट की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा रीडर्स को आकर्षित कर सकते हैं।

जैसा कि हमने पिछले सबक में देखा, इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉगर्स हैं जो कि पहले से वो काम कर रहे हैं जो आप करने जा रहे हैं। तो किस तरह से आप रीडर्स को आकर्षित कर सकते हैं?

इसका जवाब है – माइक्रोकंटेंट। माइक्रोकंटेंट इमेजेस और जीआईएफ होते हैं जिनके ऊपर एक कोट लिखा होता है। इन इमेजेस को देखकर आपके ग्राहक की जिज्ञासा बढ़ती है और वो उससे आकर्षित होकर आपके ब्लॉग की तरफ खींचा चला आता है। आप फेसबुक या किसी भी दूसरे प्लैटफार्म पर एक लिंक के साथ अपने माइक्रोकंटेंट को शेयर कर सकते हैं।

जिन आर्टिकल्स में इमेज होते हैं उनको दूसरे आर्टिकल्स के मुकाबले 94% ज्यादा व्यूस मिलते हैं। लोगों को इ के आर्टिकल्स पसंद आते हैं और वे इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते हैं।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बस ऐसे ही कोई भी माइक्रोकंटेंट शेयर कर दीजिए। आपका माइक्रोकंटेंट वो होना चाहिए जो कि आपके रीडर्स को पसंद आए और जो आपके ब्लॉग से संबंधित हो। साथ ही यह चेक कीजिए कि जिस प्लैटफार्म को आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसपर किस तरह के माइक्रोकंटेंट को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इसके बाद ही आप अपने माइक्रोकंटेंट को बनाकर पोस्ट करना शुरू कीजिए।

वीडियो की मदद से आप इंटरनेट पर वाइरल हो सकते हैं।

अगर आप अपने पेज पर एक वीडियो का इस्तेमाल करते हैं, तो गूगल सर्च पर आपकी रैंकिंग 53 गुना बढ़ने की संभावना है। लोग आज पढ़ना कम पसंद करते हैं और वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। 2017 में इंटरनेट का 90% से जयादा ट्रैफिक वीडियो से ही था।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी वीडियो अपलोड कर देने से आपके पेज पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा। आपको अपने वीडियो को प्लान करना होगा। आपको यह • देखना होगा कि आपके गोल्स क्या है, वीडियो किस तरह से उन गोल को हासिल करने में आपकी मदद कर सकता है, आप अपने व्यूवर्स से किस तरह का रेस्पान्स चाहते हैं। इसके बाद कहीं जाकर आपको वीडियो रिकॉर्ड करना शुरु करना चाहिए।

बहुत से लोगों को लगता है कि वाइरल वीडियो बनाने के महंगे कैमरा और लाइटिंग की जरूरत होती है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताई गई स्ट्रेटेजी की जरूरत है। इसके बाद आपको वीडियो स्ट्रेटेजी के चार P की जरूरत है Purpose, Premise, Platform 3 Promotion!

Purpose का मतलब है कि वीडियो बनाने के पीछे आपका मकसद क्या है। आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं या फिर अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को?

Premise का मतलब है कि किस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा व्यूवर्स तक पहुंचने की प्लानिंग कर रहे हैं। आप उन व्यूवर्स से जो चाहते हैं, उसे कैसे हासिल करेंगे?

Platform का मतलब है कि आप किस तरह से वीडियोज रिकॉर्ड करेंगे। अगर आप फोटोग्राफी से संबंधित ब्लॉगिंग करते हैं जो आपको प्रोफेशनल कैमरे और लाइटिंग की जरूरत होगी। लेकिन अगर आप लोगों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिखा रहे हैं, तो आपको सिर्फ एक कंप्यूटर स्क्रीन रिकार्डर का साफ्टवेयर चाहिए।

अंत में आता है अपने वीडियो को Promote करना। सिर्फ वीडियो अपलोड कर देने से आपके पास व्यूवर्स नहीं आएंगे। आपको उसे प्रमोट करने के तरीकों के बारे में भी सोचना होगा।

एक अच्छी स्ट्रैटेजी की मदद से आप अपने ब्लॉग को ग्रो कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग को ग्रो करने के लिए यह रहे आपके लिए कुछ टिप्स –

सबसे पहले आपको रीसर्च करनी चाहिए। इंटरनेट पर लाखों ब्लॉग्स हैं और ऐसे में यह जरूरी है कि आप यह पता लगाएँ कि आपके कंम्पटीटर्स क्या कर रहे हैं। आप यह देखिए कि दूसरे ब्लॉगर्स किस तरह का कंटेंट नहीं दे पा रहे हैं और आप उसी तरह के कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कीजिए।

खुद को सबसे अलग बनाने की कोशिश कीजिए। यह देखिए कि किस टापिक से संबंधित कंटेंट लोग ज्यादा पसंद करते हैं और उसी तरह के कंटेंट को हर किसी तक पहुंचाने की कोशिश कीजिए।

इसके बाद अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा प्लैटफार्म खोजिए जिसपर पहले से बहुत से लोग हों और जो लम्बे समय तक मार्केट में रहे। वर्डप्रेस एक बहुत अच्छा प्लैटफार्म है। इसके बाद आप अपनी कंटेंट स्ट्रैटेजी बनाइए। यह तय कीजिए कि आप किस तरह का कंटेंट कब और कितनी मात्रा में अपलोड करेंगे।

अंत में एक नेटवर्क बनाने पर फोकस कीजिए। जो लोग पहले से कामयाब हैं, उन लोगों तक पहुंच कर उनसे दोस्ती कीजिए, उनसे मदद माँगिए। अगर आपका काम अच्छा होगा तो वे लोग आपकी मदद खुशी खुशी करना चाहेंगे। आप चाहें तो उन्हें इंटरव्यू पर बुला सकते हैं और इसी बहाने उनसे दोस्ती कर सकते हैं।

Conclusion

सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के आज कोई भी अपना पर्सनल ब्रांड बना सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके ग्राहक किस तरह के लोग हैं और उसके हिसाब से एक सोशल मीडिया प्लैटफार्म चुनना होगा।

इसके बाद आप उस सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर माइक्रोकंटेंट अपलोड कर के अपने ग्राहकों को अपने ब्लॉग की तरफ आकर्षित कर सकते हैं। वीडियो की मदद से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। जो ब्लॉगर्स पहले से कामयाब हैं, उनसे दोस्ती कर के उनसे मदद माँगना आपके ब्लॉग के लिए बहुत अच्छा होगा।

क्या करें ?

अपना माइक्रोकंटेंट बनाते वक्त Canva या PicMonkey का इस्तेमाल कीजिए

अगर आप कई घंटे फोटोशाप पर बिताए बिना एक प्रोफेसनल माइक्रोकंटेंट डिजाइन करना चाहते हैं, तो Canva या PicMonkey आपके लिए सबसे अच्छा होगा। इन वेबसाइट्स पर आप आसानी से अच्छे ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर मिनटों में बेहतरीन माइक्रोकंटेंट बना सकते हैं।

तो आपको आज का हमारा यह Success Secrets of the Online Marketing Superstars Book Summary in Hindi कैसा लगा ?

आज अपने क्या सीखा ?

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताये।

अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुवात करना चाहते हैं और हमारे जैसा ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो हमे कमेंट में जरूर बताये। या आप हमे whatsapp पर कांटेक्ट कर सकते हैं – 9101025898

आपका बहुमूल्य समय देने के दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

सम्बंधित लेख –

  1. The E-Myth Book Summary in Hindi – अगर बिज़नेस करना है तो ये पढ़ो (PART – 1)
  2. The E-Myth Book Summary in Hindi (PART – 2)
  3. The $100 Startup Book Summary in Hindi (PART – 1)
  4. The $100 Startup Book Summary in Hindi (PART – 2)
  5. The Personal MBA Book Summary in Hindi – क्या आपको भी बिज़नेस करना है ? (Part – 1)
  6. The Personal MBA Book Summary in Hindi – क्या आपको भी बिज़नेस करना है ? (Part – 2)
  7. Re-Work Book Summary in Hindi – स्टार्टअप कैसे स्टार्ट करें?
  8. Epic Content Marketing Book Summary in Hindi – कंटेंट मार्केटिंग सीखिए
  9. A/B Testing Book Summary in Hindi – अगर आप एक डिजिटल आन्त्रप्रिन्योर हैं तो ये बुक पढ़ें!

Leave a Comment