The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi – द साइंस आफ गेटिंग रिच (The science of getting rich) में हम देखेंगे कि किस तरह से हम कामयाबी के पन्नों पर अपना नाम लिख सकते हैं। यह किताब 1910 में लिखी गई थी और हमें बताती है कि किस तरह भगवान अमीर बनने में हमारी मदद करता है और किस तरह हम खुद को उसकी मदद के काबिल बना सकते हैं।
क्या कामयाबी हासिल करना चाहते हैं, क्या आप ओरिजिनल सब्सटैंस के बारे में जानना चाहते हैं, या फिर क्या आप आसानी से अमीर बनने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो ये बुक आपके लिए है, miss मत कीजियेगा।
लेखक
वैलेस डी वैटल्स (Wallace D. Wattles) अमेरिका के एक लेखक थे जो भगवान पर बहुत भरोसा करते थे। उनकी लिखी गई बातें लोगों को साफ साफ समझ में नहीं आती थी लेकिन फिर भी उनकी किताबें बहुत फेमस हुआ करती थीं। उनकी लिखी गई किताबें आज भी न्यु थॉट में प्रिंट की जाती हैं।
The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi – कामयाबी की चाबी
यह किताब आपको क्यों पढ़नी चाहिए
दुनिया में आज पैसों से ज्यादा ताकत किसी चीज़ में नहीं है। ये सिर्फ एक ताकत ही नहीं एक जरूरत भी है। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो यहाँ पर जिन्दा रहना लगभग नामुमकिन सा है। अगर आपके पास पैसे हैं तो आप अपनी हर जरूरत को पूरा कर के एक भरपूर जिन्दगी जी सकते हैं।
लेकिन यहाँ पर एक समस्या है। लोगों को लगता है कि अमीर बनना किस्मत की बात है। उनका मानना है कि इसके लिए उनके पास बहुत हुनर होना चाहिए या फिर एक अमीर बाप होना चाहिए। यह किताब ऐसे लोगों को एक सही रास्ता दिखाने का काम करती है।
हर कोई अमीर बन सकता है क्योंकि भगवान ने हम सभी के लिए अनंत साधन बनाए हैं। हमें सिर्फ उसका इस्तेमाल करना आना चाहिए। यह किताब आपको बताती है कि किस तरह आप भी अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं और एक अच्छी जिन्दगी जी सकते हैं।
- किस तरह सभी लोग अमीर बन सकते हैं ?
- भगवान क्यों चाहता है कि आप अमीर बनें ?
- अपने काम पर भरोसा करना क्यों जरूरी है ?
अपनी जिन्दगी अच्छे ने जीने के लिए आपको अमीर बनना होगा और हर कोई अमीर बन सकता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि पैसों के बगैर जिन्दगी कैसी होती होगी? अगर हाँ तो आप समझ ही गए होंगे कि पैसों का होना क्यों जरूरी है। अगर नहीं तो आइए देखें कि बिना पैसों के आपकी जिन्दगी कैसी होगी।
एक अच्छी जिन्दगी जीने के लिए आपको अपने दिमाग, शरीर और आत्मा का खयाल रखना होगा। अगर आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है तो आप कभी भी एक अच्छी जिन्दगी नहीं जी सकते। अपने शरीर का खयाल रख कर आप खुद को ताकतवर बनाते हैं, अपने दिमाग का खयाल रखकर आप काबिल बनते हैं और अपने मन का खयाल रखकर आप एक सुकून की जिन्दगी जीते हैं।
अब अगर आपके पास पैसे नहीं होंगे तो आप अपने शरीर का खयाल रखने के लिए अच्छा खाना नहीं खरीद पाएंगे। आप अपने दिमाग का खयाल रखने के लिए अच्छी किताबें नहीं खरीद पाएंगे और आप अपने मन का खयाल रखने के लिए दूसरों से प्यार नहीं जता पाएंगे।
हम दूसरों को तोहफा दे कर उनसे प्यार जताते हैं। इस तरह से प्यार जताने का तरीका प्यार जताने का सबसे पुराना तरीका है। अगर आप अमीर नहीं होंगे तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।
जब अमीर होना इतना जरूरी है तो इतने सारे लोग गरीब क्यों हैं ? इसका जवाब यह है कि वे सोचते हैं कि कोई व्यक्ति तभी अमीर बन सकता है जब वह अमीर घर में पैदा हुआ हो या फिर उसके अन्दर कोई पैदाइशी हुनर हो। उनका मानना है कि सिर्फ कुछ लोग ही अमीर बन सकते हैं क्योंकि इस दुनिया अनंत पैसे नहीं है। यही सोच उन्हें रोक देती है।
इस दुनिया में अनंत साधन हैं। यहाँ कि सभी चीजें ओरिजनल सब्सटैंस के अलग अलग रूप हैं। जब भी साधन खत्म होने लगते हैं तो ओरिजनल सब्सटैंस फिर से उसे पैदा कर देता है। इसलिए यहाँ सभी के लिए बहुत से साधन हैं जिसका इस्तेमाल कर हर कोई अमीर बन सकता है।
अमीर बनने के लिए सोचना और आभार जताना बहुत जरूरी है।
हम अपने आस पास जो भी देख रहे हैं वो सब ओरिजनल सब्सटैंस के अलग अलग रूप हैं। वो सब एक सोच के साथ पैदा हुए हैं। आसमान, नदियाँ, फूल, पहाड़ सब कुछ ओरिजनल सब्सटैंस की सोच हैं। अगर ओरिजनल सब्सटैंस ने उन चीज़ों के बारे में न सोचा होता तो वो चीजें आज नहीं बनी होती। ठीक उसी तरह आप भी कुछ भी सोच कर उन्हें बना सकते हैं या फिर उसे हासिल कर सकते हैं।
जब आप कुछ नया सोचकर उसे बनाने के पीछे भागते हैं और उसके लिए खूब मेहनत करते हैं तब ओरिजनल सब्सटैंस आपकी मेहनत से खुश हो जाता है और वो आपके लिए उस चीज को बना देता है। ठीक उसी तरह जब आप किसी चीज़ को पाने के लिए मेहनत करते हैं तो ओरिजिनल सब्सटैंस उसे आपको दे देता है।
भगवान चाहता है कि आप अमीर बनें ताकि आप दूसरों की मदद कर सकें। वो चाहता है कि आप जिस भी चीज़ को हासिल करने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं उसे पा लेने के बाद और कामयाब बन जाने के बाद आप अपने साथियों की मदद करें। इसलिए वो आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी करेगा अगर आप उसके लिए मेहनत करें।
एक्ज़ाम्पल के लिए भगवान चाहता है कि हर एक म्यूजीशियन के पास अच्छे इंस्ट्रुमेंट हो जिसकी मदद से वो सभी को गाने या म्यूजिक सुना कर उनका मन बहला सके और उनके तनाव को कम कर सके। इसलिए वो उन अच्छे म्यूजीशियन्स को सारे इंस्ट्रुमेंट देता है।
लेकिन अमीर बनने के लिए सिर्फ सोचना और मेहनत करना काफी नहीं है। इसके लिए आपको ओरिजिनल सब्सटैंस का आभार भी जताना होगा। अगर आपके पास कोई चीज़ नहीं है तो आप उसके लिए शिकायत मत कीजिए, बल्कि उन चीज़ों के लिए ओरिजनल सब्सटैंस का धन्यवाद कीजिए जो आपके पास पहले से हैं।
आपको जो कुछ भी चाहिए उसका एक इमेज अपने दिमाग में बैठा लीजिए।
अब जब आप जान गए हैं कि हर एक कामयाबी की शुरुआत एक सोच के साथ होती है तो वक्त आ गया है कि आप उस मंजिल को पा कर खुद को कामयाब बनाने के तरीके के बारे में जानें इसकी शुरुआत भी एक सोच के साथ होती है।
सबसे पहले आपको जो कुछ भी चाहिए उसका इमेज अपने दिमाग में अच्छे से बना लीजिए। अगर आप एक बड़ी सी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह सोचिए कि वो गाड़ी कौन सी है, उसमें कितने लोग बैठ सकते हैं और उसे खरीदने के बाद आप सबसे पहले कहाँ घूमने जाएंगे। इसका इमेज आप जितना अच्छा बनाएंगे उतना ही बेहतर होगा।
इसके बाद उसे हासिल करने के लिए काम करना शुरू कर दीजिए खुद पर भरोसा रखिए और यह सोचिए कि वो चीज आपके लिए पहले से बना कर रख दी गई है। अगर आप उस तक पहुँच जाएं तो उसे ले सकते हैं।
अपनी मंजिल तक पहुँचने का सफर खुद के भरोसे तय कीजिए ।
आप किसी के पास अपना काम मत लेकर जाइए और ना ही किसी के भरोसे रहिए। आप अपना सफर खुद के दम पर तय कीजिए सिर्फ आपको पता है कि आपके लिए क्या अच्छा है। दूसरे आप की बात को अच्छे से नहीं समझ सकेंगे। इसलिए बेहतर है कि आप किसी से उम्मीद ना करें।
इसके अलावा उन लोगों से दूर रहिए जो कहते हैं कि आप नहीं कर सकते। अगर कोई आप से कहता है कि यह काम असंभव है तो वो काम उन लोगों के लिए असंभव होगा आपके लिए नहीं। जब तक आपको आपकी मंजिल ना मिल जाए तब तक आप अपने दिमाग में उसका इमेज ले कर घूमते रहिए।
अपनी मंजिल के बारे में सोच लेने के बाद उसे पाने के लिए काम करना शुरू कर दीजिए ।
हर एक चीज़ के बनने कि शुरुआत एक ख्वाब से होती है। हम जब उस ख्वाब को पाने के लिए प्लान बनाते हैं तो वो एक मंजिल में बदल जाती है। लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। अगर आपको अपने सपनों को अपने दिमाग से उतार कर इस दुनिया में लाना है तो आपको काम करना शुरू कर देना चाहिए।
काम करने के लिए सबसे पहले प्रेजेन्ट में रहन सीखिए। जो हो गया उसे भूल जाइए और जो होने वाला है उसकी चिंता मत कीजिए। आपको जहाँ जाना है वहाँ पहुँचने के लिए मेहनत करते रहिए। किसी भी तरह का बहाना मत बनाइए। बहुत से लोग कहते हैं कि वे जो करना चाहते हैं उसके लिए उन्हें एक सही माहौल नहीं मिल रहा है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आप खुद को लिए एक सही माहौल बनाइए।
आप हर रोज काम कीजिए ताकि आप हर रोज अपनी मंजिल के करीब पहुँच सकें। रोज काम करने का मतलब यह नहीं है कि आप हद से ज्यादा काम करें। सिर्फ उतना ही काम करें जितना जरूरी है। ज्यादा काम करने से आपकी सेहत खराब हो सकती है।
आप जो काम कर रहे हैं उस काम को अपना सब कुछ दे दीजिए । अपने शरीर और मन की ताकत को वहाँ पर लगा दीजिए। अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उस काम को पूरे मन से नहीं कर रहे हैं। इसलिए आपको वह कामयाबी नहीं मिलेगी जिसकी आपको चाहत है।
अगर आपने तय कर लिया है कि आपकी मंजिल क्या है तो उसे टालिए मत बल्कि उसे पाने के आज और अभी से काम करना शुरू कर दीजिए। तभी आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।
अपने काम में अपने हुनर का भी इस्तेमाल कीजिए।
हर कोई चाहता है कि वो अमीर हो लेकिन वे उसे पाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते। तो क्यों ना वो काम कर के अमीर बना जाए जो काम करना आपको अच्छा लगता हो ।
अगर आपको लगता है कि आपके अंदर एक हुनर है और आपको उसका इस्तेमाल करना अच्छा लगता है तो समझ जाइए कि आप बहुत आसानी से अमीर बन जाएंगे। आपको बस अपने उस हुनर को बढ़ावा देना है और उसका अच्छा इस्तेमाल करना है। इसलिए आप उस पर काम करना शुरू कर दीजिए ।
लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले यह भरोसा होना चाहिए कि आपको उस काम में कामयाबी जरूर मिलेगी। आप हमेशा खुद को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश करते रहिए। इससे लोग आपकी तरफ खिंचे चले आएँगे और आपको एक आदर्श की तरह देखने लगेंगे।
आपका काम चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, आप हमेशा उसके महत्व को देखिए। यह सोचिए कि उस काम को कर के आप लोगों का भला कर रहे हैं या उनकी किसी जरूरत को पूरा कर रहे हैं। इस तरह से सोचने पर आप उस काम को ज्यादा ईमानदारी से करेंगे और उसमें इज़ाफा करेंगे। इसके अलावा आप लोगों का भरोसा जीतकर उन्हें अपने करीब ले आएंगे।
आपको जो काम करना अच्छा लगता है उसे पूरे मन से कीजिए और समय के साथ जीत आपकी होगी। अपने सपनों को पूरा करने के पीछे भागिए क्यों जिस दिन वो पूरे होंगे, दुनिया आपके पीछे भागेगी।
Conclusion
अमीर बनने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि कोई इसलिए अमीर नहीं बनता क्योंकि वो अमीर घर में पैदा हुआ है या फिर उसके अन्दर कोई हुनर है।
अमीर बनने के लिए सबसे पहले आपको सोचना होगा कि आपको क्या चाहिए उसके बाद उस चीज को हासिल करने के लिए खूब मेहनत करनी होगी। साथ ही अपने हुनर का इस्तेमाल कर के आप अपने काम को आसान बना सकते हैं।
तो आपको आज का यह The Science of Getting Rich Book Summary in Hindi कैसा लगा ?
क्या आज आपको पता चला की अमीर कैसे बनता है ?
क्या आपको अमीरी के पीछे का साइंस पता लगा ?
आज आपने क्या सीखा ?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- Be Obsessed or Be Average Book Summary in Hindi by Grant Cardone
- A Brief History of Everyone Who Lived Book Summary in Hindi
- 13 Things Mentally Strong People Don’t Do Book Summary in Hindi – ये 13 आदतें जानिए
- Become Attached Book Summary in Hindi – जिंदगी के पहले रिश्ते का असर
- Anger Management For Dummies Book Summary in Hindi – गुस्सा और तनाव से मुक्ति
- A/B Testing Book Summary in Hindi – अगर आप एक डिजिटल आन्त्रप्रिन्योर हैं तो ये बुक पढ़ें!
- Getting to Yes Book Summary in Hindi – बिज़नेस में मोलभाव एक्सपर्ट बनने का तरीका