Tribe of Mentors Book Summary in Hindi – ट्राइब ऑफ मेंटर्स (2017) मेंटर्स के साथ हुए इंटरव्यू का एक संग्रह है। मेंटर्स वो लोग हैं जो प्रोफेशनली बहुत सफल माने जाते हैं और इन्हें अपने क्षेत्र का लीडर समझा जाता है।
उनकी सफलता के रहस्यों को समझने के लिए, टिम फेरिस ने इन मेंटर्स से कई तरह के सवाल पूछे, जैसे कि “आपकी पसंदीदा किताबें क्या हैं?” “आपकी दैनिक आदतें क्या हैं?” इन सवालों के जवाब आपको अपने क्षेत्र मे सफलता पाने मे मदद करते हैं।
अगर आप सक्सेसफुल लोगों से जिंदगी जीना सीखना चाहतें हैं, या अगर आपको सेल्फ-हेल्प किताबें पसंद है, या फिर आपको महान लोगों की जिंदगी के बारे मे जानना अच्छा लगता है तो ये बुक आपके लिए ही है।
लेखक
टिम फेरिस को कभी कभी इंसानी गिनी पिग कह कर बुलाया जाता है। इसकी वजह यह है कि इफेक्टिव हेल्प टेक्निक्स ढूंढ़ने के लिए उन्होंने अपने ऊपर कई सारे एक्सपेरिमेंट किए हैं। उनकी बेस्टसेलिंग किताबों में शामिल है, द 4-ऑर वॉर्कवीक एंड द 4-ऑर बॉडी। टिम फेरिस ट्विटर और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों में कंसलटेंट रह चुके हैं। उनका एक खुद का पॉडकास्ट भी है जिसे वो होस्ट करते हैं ‘डी टिम फेरिस शो’।
Tribe of Mentors Book Summary in Hindi – कामयाबी की असली सीक्रेट्स
जानिये कैसे कुछ लोग जो आज अपने क्षेत्र में सबसे आगे है वो इस मुकाम पर पहुचें।
हो सकता है आपने हाल ही में ग्रेजुएशन कि हो या आपमें कोई टैलेंट है और आप तैयार है अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए? या हो सकता है आप पहले से ही काम कर रहे हों पर अपने काम के परिणाम से खुश न हो।
आपकी स्थिति चाहे जो हो आपके सामने अक्सर कुछ ऐसी चुनौतियां रहेगी जिन्हें आप पार करना चाहेंगे। इन चुनौतिओं को पार करने में मेंटर्स आपकी मदद कर सकते हैं। ये मेंटर्स वो लोग हैं जो दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं और इन सब ने अपने क्षेत्र में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है।
टिम फेरिस जिन्होंने ये किताब लिखी है वो खुद एक जाने माने इंटरप्रेन्योर हैं। इन्होंने ये किताब उन लोगों के लिए लिखी है जिन्हें बस थोड़ी इंस्पिरेशन कि जरूरत है। इसमें दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन दिमाग वो बातें बताते हैं जो अच्छी जिंदगी जीने के लिए बहुत जरूरी है।
इसके अलावा आप इस बुक जानेंगे –
- एक किताब जो टेरी क्रुज और जिमी फेलॉन दोनों के दिलों के करीब है।
- एक ऐसा सेल्फ इन्वेस्टमेंट जो सभी मेंटर्स करते हैं और करने की सलाह देते हैं।
- फॉरेस्ट बाथिंग के फायदें।
जिंदगी में आगे बढ़ने और सफल होने के लिए वो किताबें पढ़ें जो आपको इंस्पायर करती हैं।
अलग अलग लोगों के लिए सफलता का मतलब अलग अलग होता है। पर हम सब इस बात से सहमत होंगे कि दुनिया में अगर कोई लीडर या मॅटर के रूप में जाना जाता हो तो उसने कुछ हद तक सफलता तो पायी ही है। यही कारण है कि सक्सेसफुल लोगों कि आदतों का पता लगाने के लिए लेखक ने दुनिया भर में प्रसिद्ध मेंटर्स का इंटरव्यू लिया तो लेखक को क्या पता चला?
अगर आप से कोई पूछे कि कौन सी आदत सफल होने के लिए सबसे जरूरी है तो आप क्या जवाब देंगे? हो सकता है किताबें पढ़ना आपको सफल बनने कि सबसे जरूरी आदतना लगती हो, पर लेखक ने अपने इंटरव्यू में पाया कि कई लीडर्स के लिए किताबें ही इंस्पिरेशन का सबसे जरूरी माध्यम थी।
उदाहरण के लिए ब्रिटिश जर्नलिस्ट मैट रिडली, जिनकी विज्ञान और अर्थशास्त्र पर लिखी किवायें दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा पढ़ी जाती है और 30 भाषाओं से ज्यादा में ट्रांस्लेट हो चुकी है, उनकी जिंदगी पर रिचर्ड डॉकिन्स कि लिखी किताब व सेल्फिश जीन का बहुत असर पड़ा है। डॉकिन्स कि इस किताब ने उन्हें जिंदगी क्या है यह समझने में मदद की। इस किताब ने विज्ञान की किताबों को लिखने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया।
आमतौर पर जिन किताबों को मेंटर्स सबसे ज्यादा सराहते है, वो हमें जिंदगी में गाइड करने वाली किताबें होती है।
टॉक शो होस्ट जिमी फेलॉन और एक्टर औरफॉर्मर न एफ एल स्टार टैरी कुज दोनों विक्टर फ्राकल कि लिखी किताब स सर्व फोर मीनिंग को बहुत सराहते हैं। फैलॉन को लगता है कि इस किताब ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है और के हिसाब से ये किताब उन्हें जिंदगी में सबसे जरूरी चीजों पर ध्यान देने में मदद करती है।
सामाजिक विज्ञान के शोधकर्ता और टेड डटॉक [5] के सुपरस्टार डॉ ब्राउन का कहना है कि हैरियट लर्नर की व्हाई वोंट यू अपोलोजाइस (Why Wont You Apologize?) ने उनके माफी मांगने के दृष्टिकोण में क्रांति ला दी थी। और अयन रेड की लिखी किताब द फाउंटेनहेड ने वार्ड मैगजीन के को-फाउंडर केविन केली को आत्मनिर्भरता का महत्व सिखाया. इतना कि इसे पढ़ने के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया।
मारिया शारापोवा, जो कि पांच बार स्लैम टेनिस चैम्पियन रह चुकी है उन्हें खुशी के बारे में बेहद जरूरी इनसाइट्स ओएल बैन इज्जी (loel ben tzzy) की किताब पढ़ कर मिले जिसका नाम थाडी बेगर एंड डी सीक्रेट ऑफ हैप्पीनेस: अ ट्रू स्टोरी (The Beggar King and the Secret of Happiness: A True Story)
कई बार बच्चों के लिए लिखी किताबों में भी जिंदगी से जड़ी जरूरी बातें मिल सकती है। उदाहरण के लिया टेड टॉक क्यूरेटर क्रिस एंडरसन कभी नहीं भूलेंगे कि किस तरह सी एस लेविस की किताब द क्रोनिकल्स ऑफ़ानिया ने उनकी कल्पना को निखारा और जिमी फैलॉन के लिए द कि मॉन्स्टर एट द एन्ड ऑफ़ टिम बुक (The Monster at the End of This Book) आज भी बहादुरी की सीख देती है।
हार आपकी आगे बढ़ने और सफल होने में मदद कर सकता है।
हममें से ज्यादातर लोगों ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी एक बड़ी हार का सामना किया है। हालांकि हार से उबला बहुत जरूरी है पर इन द्वारों से सीखना उससे भी ज्यादा जरूरी है।
उदाहरण के लिए रिक रूबिन जिन्होंने कई सारे ग्रैमी अवार्ड विनिंग रिकॉइर्स बनाए है, हार से परीचित हैं। कई बार शानदार एलबम्स भी फ्लॉप हो जाती है और औसत एलबम्स हिट हो जाती है। हार से उन्होंने ये सौखा कि आपका इस बात पर कोई बस नहीं है कि आपका काम सराहा जाएगा या नहीं। आप सिर्फ अपनी काम के प्रति ईमानदार रह सकते हैं और अपने काम को जितना बेहतर हो सके उतना बेहतर बना सकते है।
हार आपको एक्शन लेने और खुद मे सुधर लाने के लिए भी मोटीवेट कर सकती है।
15 साल सभी पब्लिशर्स से रिजेक्शन मिलने के बाद स्टीवन प्रेस्स्फील्ड ने मन बना लिया कि वो अब और ऐसा नहीं: होने देंगे। वो अपना टाइपराइटर लेकर हॉलीवुड में काम करने के लिए न्यू यॉर्क पहुंच गए। नई याँक पहुँच के उन्होंने जोशुआ ट्री जैसे स्क्रीन प्ले लिखे। इस के बाद उन्हें और बड़े और बेहतर प्रोजेक्ट्स मिले जैसे कि रोबर्ट रेडफोर्ड की डी लीजेंड ऑफ़ बेगर वेन्स
2005 में लियो बबोटा को लग रहा था कि वो एक फेलियर है वो ओवरवेट थे, उनपे काफी कर्जा था और वो जंक फूड एडिक्ट थे। हालांकि उसी साल उन्होंने अपनी सारी ऊर्जा अपनी सेहत अच्छी करने में लगा दी। उन्होंने अपने इस अनुभव को जैन हैबिट्स नाम के ब्लॉग से साझा किया। इस ब्लॉग को पढ़कर कई लोगों को अपनी सेहत को सुधरने की प्रेरणा मिली। इससे लगभग ढाई करोड़ से भी ज्यादा लोगों को मदद मिली।
हारने का एक अच्छा फायदा यह है कि आपको आजादी मिल जाती है। हारने के बाद आप अपने काम के साथ एक्सपेरिमेंट कर कर सकते हैं क्योंकि हारने के बाद एक्सपेक्टेशन का बोझ हट जाता है।
जब बेस्टी बॉयज का दूसरा एल्बम पॉल्स बूटिक फ्लॉप हुआ तो बैंड ने कुछ समय के लिए पब्लिक कि नजर से हटकर अपने म्यूजिक पर ध्यान देकर उसे अच्छा किया। तीन साल बाद उन्होंने चेक योर हेड रिलीज़ कि जो कि आर्टिस्टिक और कमर्शियल हिट बन गयी।
जब आप हारते हैं और उससे सीखकर खुद में सुधार करते हैं तब हारना उतना डरावना नहीं लगता। हारने से ना डरना आपको जोखिम लेने और इनोवेटिव बनने में मदद करता है। इसलिए ग्रैमी अवार्ड विनिंग कॉमेडियन पेटों ओस्वाल्ट सुझाव देते हैं कि हमें हारने से नहीं डसा चाहिए। जब आप एक बार हार जाते हैं तो आप खुद में सुधार करना शुरू कर सकते हैं।
सारे जरुरी इन्वेस्टमेंट ट्रेडिशनल नहीं होते हैं।
इन्वेस्टमेंट शब्द सुन के ही आपके मन में स्टॉक मार्केट का खयाल आता होगा, पर इन्वेस्टमेंट शब्द का मतलब इससे कहीं ज्यादा है। मेंटर्स के लिए सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट वो हे जो आपको अपने करियर में आगे ले जाती है।
बायर्ड के को फाउंडर केविन केली को आज भी याद है कि किस तरह उनके 5200 के पहले इन्वेस्टमेंट ने उन्हें वो चीजे सिखाई जो उन्हें उनकी बिजनेस में मास्टर्स कि डिग्री भी नहीं सीखा पायी थी। ये सीन उन्हें काफी कम पैसों में मिल गयी।
5200 से उन्होंने रोलिंग स्टोन में ट्रेवल गाइड कैटलॉग का एक एड पब्लिश किया। जब उन्होंने ये एड पब्लिश करवाया उस समय उनके पास ऐसा कोई कैटलॉग नहीं था, पर सूझ बुझ से पैसे बचाकर उन्होंने वो कैटलॉग बनाया और पब्लिशिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा।
रेपिस्ट और रिलेशनशिप गुरु एस्तेर परेल ने 9 भाषाएँ सीख कर खुद में इन्वेस्ट किया। इसकी वजह से वो अब दुनिया भर में लोगों से अच्छी तरह बात कर पाती हैं। इससे बहुत फायदा हुआ है सेक्स और रिलेशनशिप काम्प्लेक्स टॉपिक्स है पर वो हमेशा इससे जुड़ी बातों को सही शब्दों में बोल पाती है।
कई बार दूसरों पर किया हुआ इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा रिवार्डिंग हो सकता है। उदाहरण के लिए जैसन फ्राइड, जो सॉफ्टवेयर कंपनी बेसकैप के सीईओ हैं, के कुछ सबसे रिवार्डिंग पल दो पल है जब उन्होंने अपने दोस्तों की मदद की थी। एक बार जब उनके किसी दोस्त ने नया जिम खोला था तो उन्होंने एक महीने तक उस जिम का रेट भरा वो भी बदले में बिना कुछ चाहे।
हालांकि खुद में इन्वेस्टमेंट करना सबसे जरूरी है।
2007 में हफ्फिगटन पोस्ट की फाउंडर अरिआना हफ्फिगटन थकान से बेहोश हो गयी थीं। इस घटना के बाद उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया और अपनी सेहत पर इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। उन्हें पूरा विस्वास था कि इससे उनकी प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी मदद मिलेगी।
मैटर्स का यह मानना है कि मैडिटेशन सबसे अच्छा सेल्फ इन्वेस्टमेंट है जो कोई भी कर सकता है।
रिक रुबिन, जिमी फेलॉन, हिस्टोरियन युवल नोआह हरारी, ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर डेविड लिंच, चेस मास्टर एडम रॉबिन्स और इन्वेस्टर रे इलिओ ये कुछ मेंटर्स हैं जो नियमित रूप से मैडिटेशन करते हैं।
इन सबका मानना है कि मैडिटेशन इन्हें पर्सनल इनसाइटस और लम्बे समय तक फोकस करने की क्षमता देता है। इसके अलावा ये जिंदगी में आने वाली मुश्किलों को पार करने में भी इनकी मदद करता है।
किसी कम्यूनिटी मे हिस्सा लेकर, जरूरी चीजों को प्रायोरिटी देकर या चीजों को अलग नजरिये से देखकर भी सेल्फ इम्प्रूवमेंट किया जा सकता है।
चाहे कोई व्यक्ति कितना भी अच्छा हो, फिर भी वो खुद को इम्प्रूव कर सकता है। इस किताब के लेखक जानना चाहते थे कि मेंटर्स खुद को इम्प्रूव करने के लिए किस तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
जैसन फ्राइड और नील स्ट्रॉस दोनों ने पाया कि जिम और एक्सरसाइज रूटीन में दोस्तों की कम्यूनिटी बनाने से बहुत फायदा मिलता है। स्ट्रॉस का कहना है कि दोस्तों के साथ जिम करना उन्हें अच्छा लगता है। इस तरह से यो जिम और एक्सरसाइज के लिए मोटीवेटेड रहते हैं। रुबिन ने भी अपनी जिम कम्यूनिटी कि मदद से 100 पौड़ से ज्यादा वजन घटाया है।
कुछ मेंटर्स का मानना है कि खुद को इम्प्रूव करने के लिए आपको अपने लिए जरूरी चीजों को प्राथमिकता देने की जरूरत है।
जैसन फ्राइड को अपना वर्कआउट रूटीन घटा कर फायदा हुआ। उन्हें लगा कि एक्सरसाइज उनके लिए ऐसी आदत बन गयी थी जिससे वो दूसरी बुरी आदतों को जस्टिफाई करने लगे थे। जैसे कि कम सोना और अच्छे से खाना नहीं खाना। इसलिए उन्हें अपना वर्क रूटीन छोटा करके फायदा हुआ।
डॉ ब्रेन ब्राउन को लगता है कि अच्छी नींद सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उनका मानना है कि अच्छी नींद आपकी जिंदगी को बेहतर करती है।
केविन केली को भी जरूरी चीजों को प्राथमिकता देने से फायदा मिला है। वो सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स को चुनते हैं जिसे करने के लिए उनके पास जरूरी स्किल्स है।
सेल्फ इम्प्रूवमेंट का एक और रहस्य है वो है चीजों को अलग तरीके से देखना।
जाना लेविन बनाई कॉलेज में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी की प्रोफेसर हैं। उन्हें पहले लगता था कि जिंदगी में मुश्किलें खुशियों में बाधक है। पर अब उनका नजरिया थोड़ा बदल चुका है। अब वो जिंदगी को मुश्किलों की एक सीरीज की तरह देखती है जिसे अगर सही से पार किया जाए तो व्यक्ति को सीखने और इम्प्रूव करने का मौका मिलता है। जिंदगी को इस तरह से देखकर उन्हें ख़ुशी मिलती है।
बियर ग्रिल्स, जो पहले ब्रिटेन स्पेशल फोर्स के मेंबर थे और अपने एमी नॉमिनेटेड सर्वाइवल शो के स्टार है, का मानना है कि भविष्य के बारे में सोच कर डरने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है। वो चाहे अपने घर में हो या घने जंगलों में वो हमेशा वर्तमान में जीते हैं।
वर्क ओवरलोड से सामना करने के लिए खुद को हाँ और दूसरों को ना बोलना सीखें।
जे-जेड़ ने एक बार कहा था कि ज्यादा पैसों के साथ ज्यादा समस्या भी आती है। लेखक ने भी मेंटर्स से पूछा कि वो किस तरह सफलता के साथ आने वाली मुश्किलों का सामना करते हैं?
कई मेंटर्स का यह मानना है कि हमें खुद को थोड़े थोड़े समय पर रीसेट और रिसेन्टर करने की जरूरत है।
कुछ मैटर्स जैसे कि जैसन फ्राइड और पांच बार बेट लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियन आनिएला ग्रेगोरेक नियमित रूप से बाहर घूमकर खुद को रिसेट और रिसेन्टर करते हैं। फ्राइड को नयी जगहों पर घूमना पसंद है, उनका मानना है कि नए वातावरण पर ध्यान देने से उनका दिमाग क्लियर होता है।
ग्रेगोरेक को जंगलों में घूमना पसंद है, ये एक जापानी रिस्टोरेटिव प्रैक्टिस है जिसे फॉरेस्ट बाविंग कहते हैं। इसमें व्यक्ति जंगल की आवाज, खुशबू और ठंडी हवा को अपने अंदर समाने देता है। ये शरीर और दिमाग को रिफ्रेश कर देता है।
बाकी रिस्टोरेटिव तरीकों में शामिल है नैप लेना, जिसका इस्तेमाल उबर के चीफ ब्रांड अफसर बोजोमा सेंट जॉन करते हैं, सेक्स, जो की पीपल्स चॉइस अवार्ड विनर एश्टन कचर रेकमेंड करते हैं या कुछ समय के लिए उन सभी चीजों के बारे में सोचना जिनके लिए आप ग्रेटफुल हो सकते हैं, जो साइकोलोजिस्ट और बेस्टसेलिंग लेखक डॉ जिम केहर खुद को रिसेट करने के लिए इस्तेमाल करती है।
कभी कभी जब आपके पास काम बहुत हो और वक़्त कम तब आपको ना बोलने की जरूरत है।
प्रसिद्ध लेखक रबी लाई जोनाथन सैक और युवल नौशाह हरारी दोनों ने ऐसे लोगों को हायर किया हुआ है उनके लिए पब्लिक स्पीकिंग की रिक्वेस्ट को पहले ही मन कर देते हैं।
पर हम सब अपनी जिंदगी में ऐसे लोग नहीं रख सकते जो हमारे लिए दूसरों को ना कहे जब नील स्ट्रॉस को कभी हो याना में चुनना होता है तो वो अपने आप से पूछते हैं कि कहाँ वो सिर्फ इसलिए तो हाँ नहीं बोल रहे हैं ताकि दूसरों को बुरा ना लगे, अगर यहाँ बात होती है तो वो विनम्रता से मना कर देते हैं।
जब केविन केली को किसी इवेंट के इनविटेशन के बारे में डिसीजन लेना होता है तो वो खुद से पूछते हैं कि क्या यो तब भी इनविटेशन एक्सेप्ट करते अगर इवेट कल होता, अगर उनका जवाब हाँ होता है तो वो इनविटेशन एक्सेप्ट कर लेते हैं वरना मना कर देते हैं।
हालांकि, मिलियनेयर इंटरप्रेन्योर गैरों घी का मानना है कि कभी कभी चाहे हमारा मन मना करने का ही क्यों ना कर रहा हो, हमें हाँ बोलना चाहिए। जिंदगी में सरप्राइसेज के लिए वो 20 परसेंट बार हाँ बोलते हैं भले ही उनका मन ना बोलने का कर रहा हो।
भविष्य के बारे मे सोचकर डरने के बजाय अपने पैशन पर ध्यान दें।
एक सवाल जो मेटर्स से सबसे ज्यादा पूछा जाता है, वो ये है कि अपना करियर शुरू कर रहे लोगों के लिए उनका क्या सुजाव है?
जब लेखक ने ये सवाल मेंटर से पूछा तो कई मेटर्स ने जवाब दिया कि फ्यूचर के डर से डिस्ट्रैक्ट होने के बजाय हमें अपने प्रेजेंट पर ध्यान देना चाहिए।
सोशल मीडिया गुरु और टैंड सेटिंग इंटरप्रेन्योर गेरी यो कहते हैं कि अक्सर लोग चिंता करते है कि यो पाँच साल बाद कहाँ होंगे, जबकि वर्तमान में वो टीवी देखकर या ड्रिंक पीकर अपना टाइम बर्बाद करते हैं। सच्चाई ये है कि, अगर आप हर दिन का अच्छे से इस्तेमाल करेंगे तो आपका भविष्य अपने आप अच्छा हो जाएगा।
जिंदगी में अनिश्चितताओं से डरना स्वाभाविक है, पर आप इसकी वजह से खुद को पैरेलाईज ना होने दें। जैन हैबिट्स ब्लॉगर, लियो बबूटा कहते हैं कि हम इस डर का इस्तेमाल करके खुद को मोटीवेट कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप काम को टालने लगते हैं और इस तरह आप कई सारे जरूरी अवसर गवाँ सकते हैं।
तो क्या आपको अपने पैशन के हिसाब से करियर चुनना चाहिए?
पॉडकास्टर और कम्युनिकेशन्स एडवाइजर वेरोनिका बेमोट का मानना है कि एम्प्लॉयर्स आपके अम्बिशन्स को ससहेंगे अगर उन्हें दिखेगा कि आप अपने काम पर नौकरी मिलने से पहले ही बहुत मेहनत कर चुके हैं।
इसी तरह लेजेंडरी स्केटबोर्डर टोनी डॉक भी मानते हैं कि असली सफलता तभी मिलती है जब आप अपनी सपनों की जिंदगी जी रहे होते हैं।
कुछ मेंटर्स को लगता है कि हमें एक स्ट्रेटेजिक एप्रोध की जरूरत है। केविन केली हमें बताते हैं कि अपने पैशन से जुड़े स्किल्स अच्छी तरह से सौखना क्यों जरूरी है। अगर आपने ये स्किल्स सीख लिए हैं तो आप ऐसे जॉब्स करना चाहेंगे जिसमे आप अपने स्किल्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता कि आपका पैशन क्या है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। युवल नोआह हरारी हमें याद दिलाते हैं कि हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जो बहुत तेजी से बदल रही है।
हो सकता है कि आपका ड्रीम ऑब आज से 10 या 20 साल बाद वजूद में ही ना रहे। इसलिए आज के समय में आपको अपना इमोशनल इंटेलिजेंस डेवेलोप करने और मजबूत बनने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इससे आपकी फ्यूचर में मदद मिलेगी।
और अगर आप एक प्रोफेशन में सेटल हो जाते हैं तो आपको मारिया शारापोवा की एक बात कभी नहीं भूलनी चाहिए। हमेशा समय पर प्लोज और बैंक यू बोलना सीखिए। कोई भी बदतमीज व्यक्ति को पसंद नहीं करता है, भने ही यो व्यक्ति कितना सफल क्यों ना हो।
कोई भी सलाह सिर्फ इसलिए मत मानिये क्योंकि वो सलाह ट्रेंडिंग है या बहुत सारे लोग उसे मानते हैं।
हमने बहुत सारी अच्छी सलाह सुन लो अब कुछ बुरी सलाहों रे देखते हैं जो मेंटर्स को मिली थी।
एंड कोहेन, जिन्होंने 21 वेट लिफ्टिंग से जुड़े वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाये से लोगों को सलाह देते हैं कि हमें नयी टेलिक सिर्फ इसीलिए नहीं अपनानी चाहिए क्योंकि यह ट्रेडिंग है। इस बात को याद रखिये कि ऐसी सलाह जिसे समय समय पर परखा गया हो उसे मानने में फायदा है।
सेक्रेमेटो में स्थित सुपरट्रेनिंग जिम के फाउंडर मार्क बैल लोगों को कहते हैं कि कोई भी मुस्किल कले से पहले हमें दो बार सोचना चाहिए। हो सकता है आपको भी सबसे ज्यादा वजन उठाने की कोशिश करने वाले पेट लिफ्टर की तरह अपना करियर गाना पड़ जाए। इसलिए आप अपने जोन में जितना अच्छा काम कर सकते हैं उतना अच्छा काम करने की कोशिश करें।
कई लोग इस बात से सहमत होंगे कि हमें वो सलाह नहीं माननी चाहिए जो हमारी काम की क्वालिटी को कम कर सकती है।
आज के समय में अगर कोई क्रिप्टोग] इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करता है तो उसे ये सलाह दी जाती है कि सोसल मीडिया पर अपने बैंड को करना और हाइप बनाना बहुत जरूरी है। पर सच ये है कि अपने क्राफ्ट पर ध्यान देना इससे कई गुना ज्यादा जरूरी है, खासकर जब बात अपने काम से संतुष्टि पाने की आती है।
हॉलीवुर स्क्रीनराइटर स्टीवन प्रेस्स्फील्ड बताते हैं कि सोशल मीडिया के रिवाइस कितने सुपरफिशिअल है। उनका मानना है कि असली संतुष्टि अपने काम को अच्छी तरह लम्बे समय तक करने से आती है। आप बस अपने काम में अपना समय इन्वेस्ट करें और बाकी सब अपने आप होगा।
मशहूर कैंसर रिसर्चर लॉस कैटली को लगता है कि आजकल बुरी सलाहों का एक ट्रेंड चल रहा है बडिग साइटिस्ट्स को अक्सर ये सलाह दी जाती है कि वो अपनी रिसर्च फाइडस दूसरों से शेयर ना करें नहीं तो उनका इंडिया कोई चुरा लेगा।
लेकिन कैटलों का मानना है कि लोगों के बीच ज्यादा टोमवर्क और एक दूसरे के बीच चीजें शेयर करने की इच्छा होनी चाहिए। इस तरह के कॉपरेशन से साइंस के क्षेत्र में काम करना और मजेदार बन सकता है, इससे साईस में और ज्यादा प्रोग्रेस भी होगी।
हालांकि अगर आपके पास टीममेट्स है तब भी आपको उन्हें ब्लाइंडली फॉलो करने से बचना होगा। रे डेलियो आपको बाजार में सिर्फ दूसरे लोगों को देखकर निवेश करने से मना करते हैं। इस बात की संभावना है की आ बाजार में कई लोगों ने निवेश किया हो और उस वजह से ज्यादा बड़ी हुई हाँ।
इसी तरह इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की सलाह भी हमेशा अच्छी नहीं होती है। स्कॉट बेल्स्की, ओो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म बिहांस के फॉउंडर है, मानते है कि अक्सर आउटसाइडर ही इंडस्ट्री में कान्ति लाते हैं ना कि एक्सपर्ट्स उत्तर और एयर बीएनबी के फाउंडर्स ऐसे आउटसाइडर के उदहारण हैं, ये लोग ऐसा पहले से बनाए हुए रूल्स को तोड़ कर करते हैं।
खुद की और दूसरों की इज्जत करें।
लेखक ने सभी मेंटर्स से पूछा कि अगर उन्हें दुनिया के सभी लोगों को एक सलाह देने का मौका मिले तो वो कौन सी सलाह देंगे।
कई मेंटर्स ने लोगों को एक दूसरे के प्रति अच्छा बनने के लिए कहा।
सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ एक फिलॉन्थ्रोपिस्ट हैं जो सभी को ये पता करने का सुझाव देते हैं कि वो किस तरह से अपने लोकल पब्लिक स्कूल की मदद कर सकते है।
जरूरी नहीं की आप सिर्फ डोनेशन देकर ही ये मदद करें। आप सीधा स्कूल प्रिंसिपल से भी पूछ सकते हैं कि आप उनकी कोई मदद कर सकते हैं, जैसे छात्रों को मेंटर करना ये बता कि आप क्या करते है और वो किस तरह से आपकी तरह बन सकते हैं। आपका बस थोड़ा समय भी छात्रों की जिंदगी पर बड़ा असर डाल सकता है।
लेखक, फिलोसोफर और न्यूरोसाइंटिस्ट सैम टैरिस लोगों को और रिजनेबल बनने का सुझाव देते हैं। दूसरे लोगों से बात करके और विचारों के आदान प्रदान से हम एक प्रजाति के रूप में आगे बढ़ सकते हैं और इस तरह हम आने वाली चुनौतियों से जीत सकते हैं। हिंसा दूसरी तरफ अक्सर हमारी प्रगति को रोकती है।
कुछ मेंटर्स का मानना है कि जो हमारे पास पहले से ही है उसका हमें अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए।
रे डलिओ और स्कॉट बेलकी लोगों को याद दिलाते हैं कि उन्हें ओपन माइंडेड रहना चाहिए और उन अवसरों को ढूंढ़ना चाहिए जो उतने साधारण नहीं होते हैं। हो सकता कि एक स्ट्रगल करने वाली टीम में शामिल होना आपको समझदारी वाला कदम ना लगे पर वे अक्सर ज्यादा रिवाडिंग होता हैं बजाय कोई ऐसी टीम में शामिल होने से जो पहले से ही सफल हो। एक स्ट्रगलिंग टीम में आपको बहुत सारे बदलाव और नयी थीजें देखने को मिलती है।
पर इस तरह के अवसर भी जादू से अपने आप आपके दरवाजे पर नहीं आएंगे। आपको हमेशा ऐसे अवसरों के लिए तैयार रहना होगा और सही समय आते ही इनका इस्तेमाल करना होगा।
एक आखिरी सलाह जो मेंटर्स देते है वो है कि अगर आपने कोई अच्छा अवसर गया भी दिया है तो आपको खुद को कोसना नहीं चाहिए। भले ही आपको लग रहा हो कि सब खत्म हो गया है पर ये सच नहीं है, ये आपकी भविष्य का अंत नहीं है।
लियो बबोटा की बात याद रखें: “आप जैसे भी हैं, सही हैं।”
मारीया शारापोवा कहती है कि हमें अपनी डिफरेंट रियल पसनालिटी बनाने की कोशिश करनी चाहिए न की कोई और बनने की। दूसरे लोगों की बातें और उनके काम या कुछ ‘व्हाट इपस’ से ये निर्धारित ना होने दें कि आप क्या हैं। आप खुद का लीडर बने और हो सकता है कि आप अगली पीढ़ी के मेंटर बन जाएँ।
Conclusion
एक सफल मेंजिंदगी जीने के एक से ज्यादा तरीके हैं। मेंटर्स द्वारा दी गई सलाहें, ज्यादा किताबें पढ़कर खुद में इन्वेस्ट करने से लेकर विफलता को गले लगाने और “ना” को ज्यादा बार कहना आपको इंस्पायर और गाइड करने में मदद करेगा, भले ही आप अपने जिंदगी के किसी भी रास्ते पर हों।
क्या करें?
आप डिस्ट्रैक्शंस से खुद का ध्यान भटकने ना दें।
आपका ध्यान आपके समय से भी ज्यादा मूल्यवान है – यही वजह है कि हर कोई इसका एक हिस्सा चाहता – है। इसलिए आप अपने ध्यान की रक्षा करना और उसे बुद्धिमानी से उपयोग करना सीखें।
एरियाना हफिंगटन नियमित रूप से अपने फोन पर ऐप्स को इधर उधर कर देती हैं, उनके स्थान को वो कई बार रि-अरेंज करती हैं, ताकि जब भी वह बेखयाली में किसी ऐप्प को चेक शुरू करें, तो उन्हें एक पल के लिए ये सोचना पड़े कि वो क्या कर रही हैं। यह उन्हें रुक के थोड़ा सांस लेने और सोचने का अवसर देता है।
तो दोस्तों आपको आज का यह Tribe of Mentors Book Summary in Hindi कैसा लगा ?
आपने आज इस बुक से क्या सीखा ?
अगर आपके मन कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे कमेंट में जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- Unbroken Book Summary in Hindi – ये स्टोरी Legend की है
- The Magic of Thinking Big Book Summary in Hindi – बड़ा सोचना चाहिए या नहीं!
- The E-Myth Book Summary in Hindi – अगर बिज़नेस करना है तो ये पढ़ो (PART – 1)
- The E-Myth Book Summary in Hindi (PART – 2)
- The Bet Book Summary in Hindi
- Eat that Frog Book Summary in Hindi – सक्सेस के सीक्रेट जानिए
- Talk Like TED Book Summary in Hindi – Public Speaking सीखिए
- The Five Dysfunctions of a Team Book Summary in Hindi – लीडर बने
- Emotional Intelligence Book Summary in Hindi – इमोशनली इंटेलीजेंट बनने का तरीका
- Delivering Happiness Book Summary in Hindi – लोग इतने सक्सेसफुल क्यों बनते हैं ?